अजमेर बालिकाओ ने लगातार 7वीं बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम

 

प्रतीकात्मक फोटो

दिनांक 25 से 27 मार्च 2021 तक 14वीं सब-जूनियर व जूनियर बालक/बालिका वर्ग की  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झोटवाडा, जयपुर मेे किया गया। जिसमे विभिन्न जिलो की लगभग 15 टीमो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता मेे अजमेर जूनियर बालिका टीम ने लगातार 7वीं बार खिताब को अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अजमेर जिला रोल बाॅल संघ सचिव किषोर कुमार मारोठियाॅ ने बताया की आज सभी खिलाड़ियो को खिताब जितने पर संघ की तरफ से बधाई दी व जिला कलेक्टर के यहां खिलाडियो को सम्मानित करने के लिए लाया गया जहां पर एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियो को मैडल पहनाकर व प्रमाण-पत्र देकर सभी खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर खिलाडी काफी खुष नजर आए।  

गजेंद्र सिंह राठौड ने बच्चो से खेल व खेल से जुडी जानकारीया प्राप्त की जिसमे खिलाड़ियो ने आगे इस खेल के माध्यम से मिलने वाला खिलाड़ियो का टी.ए. व डी.ए. की बात रखी गई जो काफी समय से खेल अधिकारी महोदय द्वारा रिजल्ट प्रमाणित नही करने से खिलाड़ियो को आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ रहा है व कई खिलाड़ियो ने राज्य स्त्रीय प्रतियोगिता से अपना नाम तक हटवा लिया। इस खेल का पिछले 7 सालो से कोई खेल मैदान नही होने की भी जानकारी खिलाड़ियो ने बताई।

 इस अवसर पर विजेता टीम के साथ खेल प्रेमी व समाज सेवी पूर्व पार्शद गणेष चैहान व षौकत अली के साथ साथ अभिभावकगण भी मौजूद थे।  सभी के द्वारा विजेता खिलाड़ियो का स्वागत किया  गया व आर्षीवाद देकर उज्जव भविश्य कि कामना की।              

 परिणाम इस प्रकार रहेः- 

 जूनियर बालिका वर्ग मे अजमेर ने जयपुर को 1-0 गोल स्कोर से हराया। विजेता का परिणाम एक्स्ट्रा टाइम मे खेले गए मैच से निकला ।


सब-जूनियर बालिका वर्ग को वही फाइनल मे जयपुर से 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।     

 सब-जूनियर बालक वर्ग टीम को सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

विजेता खिलाडी इस प्रकार है- बालिका वर्ग टीमः- प्रीतिका तारावत, जाहानवी इंदौरा, मुक्ति, दिव्याषी चैधरी, राधिका षेखावत, सृश्टिका वर्मा, तृप्ति जैन, वनालीका षर्मा, सोन रावत, सपना रावत, संजना रावत, आराध्या चैधरी, हिमांषी, आंचल जागिड, खुषी रावत, सिद्धीका षेखावत, स्वस्ति चैरसिया।            बालक वर्ग टीमः- अंष षर्मा, भावेष तिलकर, दक्षराज चैरसिया, अमोल षर्मा, जैविक धान, कार्तिक , काव्य षर्मा, सुयष चैरसिया टीम कोच मैनेजर  अनिता चैधरी व गौरव भाटी। 

परिणाम- प्रथम स्थान जूनियर बालिका टीम। द्वितीय स्थान सब-जूनियर बालिका टीम। सयुक्त तृतीय स्थान सब-जूनियर बालक टीम का रहा।



Comments