देश भर में कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़कर 5 करोड़ से हुआ अधिक



पिछले 24 घंटों में 23 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दिए गए

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में प्रतिदिन कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी

भारत ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर ली है और देश में लोगों को दिए गए कोरोना वैक्सीन डोज की कुल संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है।

देश के विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 8,23,046 सत्रों द्वारा 5,08,41,286 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इनमें 79,17,521 एचसीडब्ल्यू (पहला डोज), 50,20,695 एचसीडब्ल्यू (दूसरा डोज), 83,62,065 एफएलडब्ल्यू (पहला डोज) और 30,88,639 एफएलडब्ल्यू (दूसरा डोज), 47,01,894 लाभार्थी जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है और वे अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं (पहला डोज) और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,17,50,472 लाभार्थी (पहला डोज) शामिल हैं।

एचसीडब्ल्यू

एफएलडब्ल्यू

45 से लेकर 60 वर्ष से कम आयु वाले अन्य बीमारियों ग्रस्त लाभार्थी

60 वर्ष के अधिक आयु के लाभार्थी

कुल

पहला डोज

दूसरा डोज

पहला डोज

दूसरा डोज

पहला डोज

पहला डोज

79,17,521

50,20,695

83,62,065

30,88,639

47,01,894

2,17,50,472

5,08,41,286


टीकाकरण अभियान के 67वें दिन (23 मार्च, 2021) तक  23,46,692 वैक्सीन डोज दिए गए। इनमें से 21,00,799  लाभार्थियों को पहला डोज और 2,45,893 एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।


दिनांक 23 मार्च , 2021

एचसीडब्ल्यू

एफएलडब्ल्यू

45 से लेकर 60 वर्ष से कम आयु वाले अन्य बीमारियों से पीडित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहला डोज

दूसरा डोज

पहला डोज

दूसरा डोज

पहला डोज

पहला डोज

पहला डोज

दूसरा डोज

57,942

60,731

1,19,938

1,85,162

4,03,584

15,19,335

21,00,799

2,45,893

अब तक हुए कुल टीकाकरण में आठ राज्यों का 60 प्रतिशत योगदान है।

पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है और नए मामलों में इन राज्यों का योगदान 77.44 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,262 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना के नए मामलों में 6 राज्यों का समग्र योगदान 81.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 28,699 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

आठ राज्यों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत (4.11 प्रतिशत) से काफी अधिक है और महाराष्ट्र साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 20.53 प्रतिशत के साथ सबसे शीर्ष स्थान पर है।

भारत का कुल सक्रिय कोरोना केस भार आज बढकर 3,68,457 हो गया है जो कुल पॉजिटिव मामलों का 3.14 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय केस भार में 23,080 नए मामले जुड़े हैं।

भारत में अब तक कोरोना से कुल 1,12,05,160 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.49 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 23,907 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 275 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना से होने वाली मौतों में 6 राज्यों से 83.27 प्रतिशत मामले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 132 लोगों की मौत हुई है और पंजाब में 53 तथा छत्तीसगढ़ में 20 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इनमें ओडिशा, लक्षद्वीप, लद्दाख, मणिपुर, दादर और नागर हवेली, दमन और द्वीप, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड तथा अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments