अजमेर : जिला स्तरीय जनसुनवाई 5 अप्रैल को



(अजमेर) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर स्तर की जनसुनवाई 5 अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई में जिले के सांसद, विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसमें संभाग एवं जिला स्तर के अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार अथवा उक्त दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जिले में आगामी जिला स्तरीय जनसुनवाई 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान की व्यवस्था में सासंद, जिले के समस्त विधायकगण, जिला प्रमुख व अन्य जन प्रतिनिधिगण व जिला मुख्यालय पर पदस्थापित विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारीगण भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होगें। बैठक में प्राप्त प्रकरणो को उसी समय ऑनलाईन राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी यथा संभव उसी समय पोर्टल पर अपनी टिप्पणी अंकित करेंगे। बैठक में वे प्रकरण लिए जाएगें जो मूलतः जिला स्तर के हों या ऎसे प्रकरण जो पूर्व में दर्ज हो किन्तु परिवादी उनके समाधान से संतुष्ट न हो। ऎसे प्रकरण जिनमे एक से अधिक विभागों के आपसी समन्वय की आवश्यकता हो। राजस्थान सरकार से प्राप्त और इस कार्यालय से अग्रेषित किए गए राजस्थान सम्पर्क एवं सी.एम. हेल्प लाईन पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के बारे में संबंधित अधिकारी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अपनी टिप्पणी पोर्टल पर अंकित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments