स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो-2021 का शुभारम्भ
(अजमेर) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का शुभारम्भ आज किया गया। यह आयोजन 21 मार्च तक अरबन हाट, कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मार्ग, वैशाली नगर पर जारी रहेगा।
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का उद्घाटन वाई.एन.माथुर, अतिरिक्त निदेशक, उद्योग, राजस्थान जयपुर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्जलित कर किया गया । इस अवसर पर सीताराम, संयुक्त निदेशक, उद्योग एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें । हैण्डलूम एक्सपो में 50 हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की स्टॉले लगायी गयी है। हैण्डलूम के तहत बुनकर एवं सहकारी समितियों की 33 स्टॉले, हैण्डीक्राफ्ट के तहत 15 स्टॉले लगायी गयी है एवं अन्य 2 स्टॉल लगायी गयी है।
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में हैण्डलूम, बुनकर एवं बुनकर सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित हैण्डलूम कपड़ा, साडियां, दरी, टॉवल, बेडशीट, कम्बल, चद्दर, खेस, कुर्ता पायजमा, शर्ट, हैण्ड ब्लॉक कपड़ा-सांगानेरी एवं बाड़मेरी आदि प्रमुख है। हैण्डीक्राफ्ट, दस्तकारों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट रेगजीन बैग, लेदर की जुती चप्पल, पेन्टिग, फोटोफ्रेम, लाख की चुडियां, आदि प्रदर्शित की जा रही है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment