अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 100 दिवसीय योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे आयुर्वेदकर्मी, शिक्षक एवं विद्यार्थी



ऑनलाईन जुड़ा जा सकता है योग एवं ध्यान से

(अजमेर) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर 100 दिवसीय योग कार्यक्रम में राज्य के आयुर्वेदकर्मी तथा संभाग के शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी ऑनलाईन भाग लेंगे।

     अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के कार्यक्रमों की श्रंखला में आगामी 100 दिनों तक योग एवं ध्यान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएगी। योग से संबंधित गतिविधियां रोजाना प्रातः 6.30 बजे से आरम्भ होगी। प्रारम्भ का आधा घंटा योग तथा इसके पश्चात् आधा घंटे तक हृदय आधारित ध्यान करवाया जाएगा। इसमें राज्य के आयुर्वेद विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक अपनी भागीदारी निभाएंगे। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री श्यामलाल सांगावत ने बताया कि संभाग के शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी योग के 100 दिवसीय कार्यक्रम में ऑनलाईन भाग लेंगे।

     अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 14 मार्च को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा ऑनलाईन किया गया। इसमें हार्टफुलनेस (श्री रामचन्द्र मिशन) के अध्यक्ष कमलेश पटेल ‘दाजी’, पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष स्वामी रामदेव बाबा, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा एवं स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान के संस्थापक कुलपति डॉ. एच.आर. नगेन्द्र ने भाग लिया।

     अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिवसीय कार्यक्रम से जुड़ने के लिए http://hfn.link/yoga4unity तथा http://youtube.com/yoga4unity  के माध्यम से 28 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। सम्पूर्ण गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में हार्टफुलनेस, पतंजलि योगपीठ तथा स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान के यूट्यूब एवं फेसबुक पेज से भाग लिया जा सकता है। योग कार्यक्रमों से यूट्यूब लिंक http://youtube.com/yoga4unity व फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/practiceheartfulness द्वारा भी लाभान्वित हुआ जा सकता है।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

 


Comments