भारत ने कोविड-19 टीकाकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल



एक ही दिन में 20.53 लाख से अधिक वैक्‍सीन के डोज दिए गए

देश में 3 करोड़ के करीब वैक्‍सीन के डोज दिए गए


भारत ने 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुए देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है।

देश में 12 मार्च 2021 को कोरोना टीकाकरण अभियान के 56वें दिन 30,561 सत्रों के जरिये 20 लाख (20,53,537) वैक्‍सीन दी गईं है। यह अब तक एक दिन में दिए गए टीके के सबसे अधिक डोज हैं।


इनमें से 16,39,663 लाभार्थियों (एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू) को पहली डोज दी गई और 4,13,874 एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई।

12 मार्च 2021

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

कुल लाभार्थी

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

70,504

1,37,745

1,14,621

2,76,129

2,23,856

12,30,682

16,39,663

4,13,874


आज सुबह 7 बजे तक प्राप्‍त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश में 4,86,314 सत्रों के जरिये 2.82 करोड़ (2,82,18,457) वैक्‍सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। इनमें 72,93,575 एचसीडब्ल्यू (पहली डोज), 41,94,030 एचसीडब्ल्यू (दूसरी डोज), 72,35,745 एफएलडब्ल्यू (पहली डोज) और 9,48,923 एफएलडब्ल्यू (दूसरी डोज), 45 वर्ष से अधिक आयु के अन्‍य रोगों से ग्रस्त 12,54,468 लाभार्थी (पहली डोज) और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 72,91,716 लाभार्थियों को दी गई डोज शामिल हैं।

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्क्रस

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

72,93,575

41,94,030

72,35,745

9,48,923

12,54,468

72,91,716


पिछले 24 घंटों में दी गई 20,53,537 खुराकों में आठ राज्यों की 74 प्रतिशत भागीदारी है।

उत्तर प्रदेश 3.3 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ सूची में सबसे ऊपर है।

देश में जितने लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है उनमे दस राज्यों की 69 प्रतिशत भागीदारी है। अकेले उत्तर प्रदेश का भारत में दूसरी खुराक के कुल टीकाकरण में 9.71 प्रतिशत (4,99,242) योगदान है।


भारत में आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले (केसलोड) 2.02 लाख (2,02,022) हैं। भारत में इस समय सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.78 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,882 नये मामले दर्ज किये गए।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये नये मामलों में से 87.72 प्रतिशत नए मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में दर्ज किये गए।

भारत के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र का योगदान 63.57 प्रतिशत है।


8 राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।


दूसरी ओर, 20 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 1,000 से कम सक्रिय मामले हैं।


भारत की समग्र रिकवरी दर आज 1,09,73,260 है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 96.82 प्रतिशत है। कुल ठीक होने वाले मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है। यह आज 10,771,238 है।

 
पिछले 24 घंटों में 19,957 लोग ठीक हुए है। नए ठीक होने वाले मामलों में 86.43 प्रतिशत 6 राज्यों से हैं।
 

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 11,344 नए ठीक होने वाले मामलों की जानकारी दी।

 
पिछले 24 घंटों में कोविड से 140 लोगों की मौत हुईं है।

मौत के नए मामले 81.43 प्रतिशत पांच राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56 मरीजों की मौत हुईं। इसके बाद पंजाब में 34 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई है।

18 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है।

इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पुदुचेरी, असम, लक्षद्वीप, लद्दाख, दमण और दीव, दादरा और नागर हवेली, सिक्किम, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

 

Comments