कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 3 करोड़ के करीब वैक्‍सीन के डोज दिए गए



पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में दैनिक नए मामलों में बढोतरी का रुझान लगातार जारी


भारत ने विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश में 3 करोड़ के करीब समग्र टीकाकरण किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक प्राप्‍त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश में 5,10,400 सत्रों के जरिये 2,97,38,409 वैक्‍सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं।

इनमें 73,47,895 एचसीडब्ल्यू (पहली डोज), 42,95,201 एचसीडब्ल्यू (दूसरी डोज), 73,32,641 एफएलडब्ल्यू (पहली डोज) और 11,35,573 एफएलडब्ल्यू (दूसरी डोज), 45 वर्ष से अधिक आयु के अन्‍य रोगों से ग्रस्त 14,40,092 लाभार्थी (पहली डोज) और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 81,87,007 लाभार्थियों को दी गई डोज शामिल हैं।

स्वास्थ्यकर्मी

एफएलडब्ल्यू

45 से 60 वर्ष के कम गंभीर बीमार लाभार्थी

60 वर्ष के अधिक आयु के लाभार्थी

कुल

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

73,47,895

42,95,201

73,32,641

11,35,573

14,40,092

81,87,007

2,97,38,409


टीकाकरण अभियान के 57वें दिन (13 मार्च, 2021) 15 लाख (15,19,952) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गईं। इनमें से 12,32,131 लाभार्थियों को 24,086 सत्रों के जरिये वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई (एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू) और 2,87,821 एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई।

13 मार्च 2021

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

कुल लाभार्थी

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

54,320

1,01,171

96,896

1,86,650

1,85,624

8,95,291

12,32,131

2,87,821


देश में दिन-प्रतिदिन टीकाकरण की संख्या में लगातार वृद्धि दिखाई दे रही है।

कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.73 प्रतिशत नए मामलों की रिपोर्ट की है(25,320)।

महाराष्ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 15,602 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके पश्चा्त केरल में 2,035 तथा पंजाब में 1,510 नये मामले दर्ज हुए।

8 राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

भारत में आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले (केसलोड) 2.10 लाख (2,10,544) हैं।

भारत के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से 76.93 प्रतिशत मामले हैं। इन राज्यों में से प्रत्येक के शीर्ष पांच जिलों को नीचे दिए गए ग्राफ़ में दर्शाया गया है।

भारत की समग्र रिकवरी दर आज 1,09,89,897 है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 96.75 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 16,637 लोग ठीक हुए है। नए ठीक होने वाले मामलों में 83.13 प्रतिशत 6 राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 7,467 नए ठीक होने वाले मामलों की जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों में कोविड से 161 लोगों की मौत हुईं है।

मौत के नए मामले 84.47 प्रतिशत छह राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88 मरीजों की मौत हुईं। इसके बाद पंजाब में 22 और केरल में 12 लोगों की मौत हुई है।

14 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है। इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान, झारखंड, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, मेघालय, दमण और दीव, दादरा और नागर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments