देशभर में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया



पिछले चौबीस घंटों में करीब 14 लाख टीके लगाये गये

महाराष्ट्र, बंगाल, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में प्रतिदिन नए मामलों में भारी वृद्धि हुई है

पिछले 24 घंटों में 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई भी नई मौत दर्ज नहीं की गई

आज सुबह सात बजे तक मिली प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार देशभर में अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा (1,80,05,503) लोगों को कोविड-19 टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं।

इनमें 68,53,083 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक) 31,41,371 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) 60,90,931 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता (पहली खुराक) और 67,297 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता (दूसरी खुराक) के साथ-साथ विशिष्ट बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 2,35,901 लाभार्थियों को (पहली खुराक) और 60 साल से अधिक उम्र के 16,16,920 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। 

स्वास्थ्यकर्मी

(एचसीडब्ल्यू)

अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता

(एफएलडब्ल्यू)

45 से 60 साल की उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग

60 साल से अधिक आयु के लोग

 

कुल

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

68,53,083

31,41,371

60,90,931

67,297

2,35,901

16,16,920

1,80,05,503


टीकाकरण अभियान के 48वें दिन (4 मार्च, 2021) यानी कल ही टीके की करीब 14 लाख (13,88,170) खुराकें दी गईं।

पहली खुराक के लिए आयोजित 16,081 सत्रों में 10,56,808 (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) लाभार्थियों को और दूसरी खुराक के लिए 3,31,362 एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

तिथि: 4 मार्च, 2021

एचसीडब्ल्यू

एफएलडब्ल्यू

45 से 60 साल की उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग

60 साल से अधिक आयु के लोग

कुल उपलब्धियां

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

62,143

2,68,267

2,86,653

63,095

92,109

6,15,903

10,56,808

3,31,362


दूसरी तरफ 6 राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में प्रतिदिन काफी अधिक नए मामले दर्ज किए गए। पिछले चौबीस घंटों में दर्ज किए गए कुल नए मामलों में 84.44 प्रतिशत नए मामले (16,838) इन्ही 6 राज्यों में दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 8,998 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में 2,616 और पंजाब में 1,071 नए मामले दर्ज किए गए।

8 राज्यों में प्रतिदिन नए मामलों में वृद्धि का रुख देखा गया। 

 आज भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1.76 लाख (1,76,319) दर्ज की गई। देश में कुल सक्रिय मामलों की वर्तमान संख्या कुल पॉजिटिव मामलों का 1.58 प्रतिशत है।

नीचे दिए ग्राफ में पिछले 24 घंटों में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्या में आए बदलाव को दिखाया गया है। केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।

नीचे दिए ग्राफ में पिछले एक महीने में राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या में आए बदलाव को दिखाया गया है। केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु वह पांच शीर्ष राज्य हैं, जहां पिछले एक महीने में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली वह पांच राज्य हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है।

20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 1000 से कम सक्रिय मामले पाए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ दो सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की दर में लगातार गिरावट आ रही है और आज यह 5.08 प्रतिशत पर आ गया है।

 8 राज्यों में साप्ताहिक तौर पर राष्ट्रीय औसत (2.09 प्रतिशत) की तुलना में पॉजिटिव मामलों की दर अधिक है। इनमें महाराष्ट्र में हर सप्ताह पॉजिटिव मामलों की दर 10.38 प्रतिशत दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटों में 113 मौतें दर्ज हुई हैं।

इन नई मौतों में से 88.5 प्रतिशत 6 राज्यों में हुई हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60, पंजाब में 15 और केरल में 14 मौतें प्रतिदिन हुई हैं।

18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दमन और द्वीप, दादरा नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख (केंद्र शासित), मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुद्दुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments