राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर अजमेर ज़िले के समस्त पटवारी 1 मार्च से 4 मार्च तक पेन डाउन पर रहेंगे
अजमेर पटवार संघ ज़िलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया की पटवार संघ पिछले 14 माह से ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपनी माँग पहुँचा रहा है और पंद्रह जनवरी से पटवार संघ ने अतिरिक्त पटवार मण्डल का बहिष्कार कर रखा है ।
विनोद रतनू ने बताया की अभी तक पटवार संघ गांधीवादी तरीक़े से अपना आंदोलन चला रहा था । जिसमें पटवार संघ ने सदबुद्धि यज्ञ मौन जुलूस सविनय अवज्ञा और असहयोग आंदोलन के माध्यम से अपनी तीन सूत्री माँगे
1. ग्रेड पे 3600
2. पटवारी को चयनित वेतनमान 9-18-27 दिया जाए
3. नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त करते हुए कोटा संभाग और सवाई माधोपुर जिले के पटवारियों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाए आदि माँगे सरकार के सामने रखी ।
इसी कड़ी में पटवार संघ ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए गांधी जी के करो या मरो के नारे को साकार करते हुए एक मार्च से चार मार्च तक पेन डाउन और 9 मार्च से सम्पूर्ण बहिष्कार की निर्णय लिया है ।अजमेर के समस्त पटवारी एक से चार मार्च तक तहसील कार्यालय में उपस्थित रहेंगे लेकिन कोई भी कार्य नहीं करेंगे ।
सरकार से चार दौर की वार्ता होने के बाद भी अभी तक कोई ठोस निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है ।
जब तक सरकार पटवार संघ की माँगे नहीं मानती है तब तक पटवार संघ आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा ।
ज्ञापन देने में ज़िलाध्यक्ष विनोद रतनू तहसील अध्यक्ष दीपक चौधरी श्योराम गुर्जर विनोद कँवरिया रामलाल गुर्जर विवेक तोलंबिया खेमराज रावत साजन सुनारिवाल रंजना भाटी कुसुमलता चंद्रकांता सुनीता टाँक आदि पटवारी उपस्थित रहे ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment