अजमेर डिस्कॉम पॉवर ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सबस्टेशन के रखरखाव के लिए चलाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान



डिस्कॉम एमडी भाटी खुद रखेंगे अभियान पर पैनी नजर

26, 27 व 28 फरवरी को चलाया जाएगा अभियान

(अजमेर) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने 26, 27 व 28 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर एवं 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाएगा।

     अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु अजमेर डिस्कॉम द्वारा 26, 27 व 28 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में पावर ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सब-स्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रतिदन अपने निष्पादित कार्य का विवरण निश्चित प्रारूप में मुख्य अभियंता (एम एंड पी, आईटी) एवं मॉनिटरिंग सेल में प्रस्तुत करनी होगी।

     भाटी ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया को नागौर वृत्त, मुख्य अभियंता (एम एंड पी, आईटी) को उदयपुर, राजसमंद व डूंगरपुर वृत्त, मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) को सीकर एवं झुंझुनू वृत्त, अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी) उदयपुर को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा वृत्त, अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी) अजमेर को अजमेर शहर वृत्त, अजमेर जिला वृत्त एवं भीलवाड़ा वृत्त के लिए नोडल अधिकारियों के रूप में नामित किया गया है।

     भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शटडाउन की जानकारी सभी स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करावे। इस अभियान में किसी भी लापरवाही को गंभीरता से देखा जाएगा एवं सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


Comments