राजस्थान सरकार का अहम फैसला, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी का कार्यकाल एक साल बढ़ाया
अगले साल 15 फरवरी तक एम डी बने रहेंगे भाटी
दो साल में डिस्कॉम ने हासिल की है अभूतपूर्व प्रगत
बिजली छीजत में कमी और राजस्व वृद्धि का हर लक्ष्य किया है पूरा
बिजली चोरों पर कस रखी है नकेल
नागौर सहित अन्य जिलों में बिजली चोरों पर कस रखा है शिकंजा
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। आगामी 15 फरवरी 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले दो सालों में किए गए नवाचार, बिजली छीजत व चोरी में कमी, राजस्व वृद्धि सहित उल्लेखनीय कार्यों पर मोहर लगाई है। डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने कार्यकाल एक साल बढाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभर व्यक्त किया है।
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कोरोना महामारी के बावजूद डिस्कॉम परिवार ने अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं के साथ उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में डिस्कॉम की विद्युत छीजत सर्वकालिक न्यनूतम स्तर पर अर्थात 15.30 प्रतिशत रही।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में सम्पूर्ण देश में सभी प्रकार की गतिविधियां बाधित रही फिर भी डिस्कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी सम्पूर्ण कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करना जारी रखा। भाटी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम 103 प्रतिशत राजस्व संग्रहण हेतु प्रतिबद्व है। इस कार्य में और प्रगति लाने के लिए विशेष अभियान के रुप में निगम के करीब 5500 से अधिक फीडर इन्चार्ज को एक साथ राजस्व संग्रहण की विशिष्ट जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक फीडर इन्चार्ज द्वारा प्रतिदिन कम से कम 20 बकायादारों से बकाया वसूल किया जाना है। ऎसे बकायादार जो विद्युत विपत्र की राशि जमा नहीं कराते है, उनके विद्युत सम्बंध को विच्छेद किया जा रहा है।
निगम ने 2 फरवरी से अब तक 7 दिनों में इस कार्य की प्रगति की समीक्षा में पाया कि अब तक कुल 4,41,161 बकायादार जिनके विरुद्ध 264.59 करोड़ रुपये बकाया थे, से सम्पर्क स्थापित किया जा चुका है। इसमें से कुल 1,49,173 उपभोक्ताओं से 60.92 करोड़ रुपये वसूल कर लिए गए है। साथ ही 35,444 बकायादार जिनकी बकाया राशि 33.76 करोड़ रुपयें है, के विद्युत सम्बन्ध विच्छेद किए गए।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment