अजमेर : मिशन इन्द्रधनुष में होगा टीकाकरण
(अजमेर) स्वास्थ्य विभाग के महत्वकांक्षी मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति ने बताया कि टीकाकरण का मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान का सोमवार 22 फरवरी को शुभारम्भ किया गया। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। इस मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के तहत गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। यह अभियान दो चरणों में 15-15 दिन के लिए संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अजमेर जिले में 53 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें 296 बच्चों एवं 126 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें नियमित टीकाकरण के दौरान एक बार टीका लगवाने के बाद पुनः टीकाकरण के लिए नही आए ड्रापआउट बच्चों तथा जन्म के बाद एक भी टीका नहीं लगाने वाले लेफ्ट आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। भ्रान्तिवश टीकाकरण से मना करने वाले अभिभावकों से समझाईश की जाएगी। इस प्रकार के बच्चों को भी इस अभियान के तहत टीका लगा कर प्रतिरक्षित किया जाएगा। अभियान से बच्चों में होने वाली तपेदिक, काली खांसी, गलगोठू, पोलियो, दस्त, निमोनिया, खसरा, रूबेला, टिटनेस, पीलिया, दिमागी बुखार, रतौंधी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment