मास्क से कोरोना ही नहीं दूसरी बीमारियों से भी बचाव, अभी लापरवाही न बरतने की समझाईश



अजमेर, राजस्थान ।  जिला प्रशासन की ओर से कोरोना  संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अभियान के तहत वैशालीनगर की विभिन्न कॉलोनीयो में आमजन को मास्क वितरित किये एवम  मास्क लगाकर ही कार्य करने या बाहर जाने के लिए समझाया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए गए एवम हमेशा लगाए रखने की अपील की । 



क्योकि मास्क सिर्फ कोरोना से ही बचाव नही करता, अपितु वायु प्रदूषण एवम दूसरी बीमारियों को होने से रोकता है । कोरोना बचाव के लिए वैशालीनगर, राजीव कॉलोनी, आंतेड, माकड़वाली रोड, पंचशील, झलकारीबाई स्मारक आदि क्षेत्रों में जनजागरूकता का कार्य किया । 120 लोगो को मास्क दिए गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की गई ।  इस अवसर पर लायन राजेंद्र गाँधी, लायन आभा गांधी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेश बोहरा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।



Comments