ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने की तीनों डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा
अजमेर डिस्कॉम की तर्ज पर कम करें छीजत
किसानों को दो ब्लॉक में बिजली देने के निर्देश
विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा
(अजमेर) ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने अजमेर डिस्कॉम अजमेर डिस्कॉम द्वारा 13 प्रतिशत से कम छीजत को सराहते हुए सभी बिजली वितरण कम्पनियों को निर्देश दिए कि छीजत को कम करने के लिए गंभीरता से काम करे। उन्होंने किसानों को दिन के दो ब्लॉक में बिजली देने और सरकार की विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध निस्तारण के निर्देेश दिए।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिस्कॉम की बैठक ली। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 13.30 प्रतिशत छीजत को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि अन्य डिस्कॉम भी इसी तरह के उपाय कर छीजत को 13 प्रतिशत से कम करे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति प्रदान किए जाने पर जोर दिया।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में डॉ. कल्ला ने अजमेर डिस्कॉम के पिछले दो सालों में बिजली की छीजत कम करने और राजस्व बढ़ाने के कार्यों की सराहना करते हुए जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम को भी इसी मॉडल पर काम करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत छीजत में कमी होने का मतलब है करीब 450 करोड़ रूपए की बचत। यह बचत उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा देने में काम आती है। हम नई तकनीकों का भी उपयोग करें। राजस्थान में सबसे ज्यादा कृषि उपभोक्ता है। राज्य सरकार इन्हें बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। इसी क्रम में डॉ. कल्ला ने सभी बिजली वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को किसानों को दिन के दोनों ब्लॉक में बिजली उपलब्ध करवाने को कहा।
अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया, मुख्य अभियंता ए.के. जागेटिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.सी. बाल्दी, मुख्य लेखाधिकारी एम.के. जैन, टीएटूएमडी राजीव वर्मा व प्रशान्त पंवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर डिस्कॉम का विशेष राजस्व वसूली अभियान
उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 37 लाख रुपयों की वसूली
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर स्थायी विद्युत संबंध (पी.ड़ी.सी) वाले उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 37 लाख 86 हजार रुपयों की वसूली की है।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने स्थायी विद्युत संबंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं (ऎसे उपभोक्ता जिनके विद्युत कनेक्शन कट चुके है) से राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के शानदार परिणाम सामने आ रहे है। डिस्कॉम ने अभी तक 2 करोड़ 37 लाख 86 हजार रुपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है। निगम के अभियंताओं एवं फीडर इंचाजोर्ं द्वारा अब तक कुल 23 हजार 365 पी.ड़ी.सी उपभोक्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर एक हजार 788 उपभोक्ताओं से यह राशि वसूली की गई है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में 8 लाख 58 हजार रूपये, अजमेर जिला सर्किल में 11 लाख 87 हजार रूपये, भीलवाड़ा में 20 लाख 21 हजार रूपये, नागौर में 28 लाख 19 हजार रूपये, झुंझुंन में 6 लाख 37 हजार रूपये, सीकर में 14 लाख 09 हजार रूपये, उदयपुर में 30 लाख रूपये, राजसंमंद में 7 लाख 90 हजार रूपये, बासवांडा में 3 लाख 36 हजार रूपये, डुंगरपुर में 13 लाख 27 हजार रूपये, चितौड़गढ़ में 16 लाख 29 हजार रूपये, प्रतापगढ़ में 3 लाख 21 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई।
भाटी ने बताया की इस विशेष अभियान में डिस्कॉम की ओ एंड एम विंग की अतिरिक्त प्रोजेक्ट विंग, आई एंड एस विंग तथा एम एंड पी विंग के अभियंताओं तथा कर्मचारियों ने भी भाग लिया। प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1109 उपभोक्ताओं से सम्पर्क साध कर 156 उपभोक्ताओं से 12 लाख 90 हजार, आई एंड एस विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 168 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर 19 उपभोक्ताओं से 2 लाख 93 हजार तथा एम एंड पी विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक हजार 782 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर 138 उपभोक्ताओं से 58 लाख 69 हजार रुपयों की वसूली की। श्री भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने बिजली के बिल समय पर जमा करवाएं जिससे उनके कनेक्शन काटने की नौबत ही ना आये।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment