अजयमेरू प्रेस क्लब में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का मीट द प्रेस कार्यक्रम

 


 (अजमेर) जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर शहर में आनासागर झील के चारों ओर बनने वाला पाथ-वे शहर के पर्यटन में मील का पत्थर साबित होगा। झील और पाथ-वे ऎसी व्यवस्था है जो अजमेर को अन्य स्मार्ट सिटी योजना में चयनित शहरों से अलग करता है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के प्रश्नों के जवाब दिए। कोरोना महामारी के प्रसार से जुड़े प्रश्न पर राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान में स्वाब के नमूनों में एक प्रतिशत से कम कोरोना पॉजीटिव दर है। इसके साथ-साथ अस्पतालों में श्वास से संबंधी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के सेम्पल भी लिए जा रहे हैं। नियमित सेम्पलों में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ने पर इसे गंभीर समझा जाता है। अलार्मिंग मोड पर आते ही स्वाब सैम्पलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में कोरोना का प्रसार कम है। सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। तीसरा चरण एक मार्च से शुरू होगा। इसमें पात्र व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे।

ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायियों के शिफ्टिंग से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में पानी की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया है। कुछ ट्रांसपोटर्स आवश्यकतानुसार निर्माण करवा रहे है। जल्द ही वहां शिफ्टिंग आरम्भ हो जाएगी। यहां व्यावसायिक दुकानों का भी आवंटन किया जा रहा है।

अवैध बजरी खनन की रोकथाम के बारे में राजपुरोहित ने कहा कि जिले में बजरी का अवैध खनन रोकने के लिए जिला स्तर तथा उपखण्ड स्तर पर टास्क फोर्स बनी हुई है। इसके माध्यम से बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए समय-समय पर कार्यवाही की जाती रही है। इस प्रकार की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।

स्थानीय कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए रियायती दरों पर सूचना केन्द्र एवं जवाहर रंगमंच उपलब्ध करवाने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। कलाकारों को न्यूनतम दरों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्षम स्तर से वार्ता की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को दिव्यांगों के लिए लोकोमोटिव फ्रेण्डली बनाया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि सुविधाएं प्रत्येक भवन में उपलब्ध करवायी जाएगी। खिड़कियों एवं दरवाजों को भी फिजीकली चैलेंज्ड फ्रेण्डली बनाया जा रहा है।

चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में हॉकी के मैदान का रखरखाव अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने फण्ड से करवाया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

सड़कों के बार-बार खोदने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि परम्परागत रूप से पेयजल आदि के लिए हीं सड़कों की खुदाई होती रही है। एक बार खुदाई होने के पश्चात् लम्बे समय तक खोदने की आवश्यकता नहीं होती थी। वर्तमान में विद्युत केबल, सीवरेज लाईन, केबल टीवी लाईन, गैस पाईप लाईन जैसे कार्यों के लिए खुदाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इनका पूर्व में प्रावधान नहीं था। समय के साथ इनके आ जाने से वर्तमान में सड़कों की खुदाई की जा रही है। शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों की सड़क का निर्माण करने से पूर्व विभिन्न सेवा प्रदाताओं से सम्पर्क कर आवश्यक खुदाई कार्य समय पर करने के लिए पाबन्द किया गया है। उनके द्वारा यूटीलिटी सामग्री बिछाने के पश्चात ही सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे लम्बे समय तक सड़कों का उपयोग किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि आनासागर झील के चारों तरफ पाथ-वे का सम्पूर्ण निर्माण प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा। इस झील के पाथ-वे का निर्माण होने से यह एक नजीर बन जाएगा। किसी झील के पूरे किनारे पर घूमने एवं साईकिलिंग का आनन्द लेने के लिए आनासागर पाथ-वे अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा।

तोपदड़ा के वैकल्पिक मार्ग के प्रश्न के उत्तर में जिला कलक्टर ने कहा कि खातेदारों के साथ भूमि देने के बदले के संबंध में वार्ता की जा रही है। अधिकतर खातेदारों ने अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति दर्शायी है। विशेष परिस्थिति में भूमि अवाप्ति की कार्यवाही भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए काटे गए पेड़ों को अन्यत्र स्थानों पर रोपित करने के बारे में प्रशासन विचार कर रहा है। इण्डोर स्टेडियम में काटे गए पेड़ों को दूसरी जगह पर रोपित किया गया। इसके परिणाम अच्छे रहे। इसे देखते हुए आने वाले समय में पेड़ काटने की अनुमति प्रदान करते समय पेड़ों को अन्य स्थानों पर रोपित करने की एडवायजरी भी दी जाएगी। नगर निगम की लाईब्रेरी में सदस्यता के नियमों का सरलीकरण किया जाएगा। वैण्डिंग, नॉन वैण्डिंग जोन नियमों को भी अक्षरशः लागू कराया जाएगा। इस संबंध में निगम प्रशासन से भी वार्ता की जाएगी।

कोरोना महामारी के कारण रात्रि चौपाल सहित विभिन्न कमेटियों की बैठकें पुनः आरम्भ की जा रही है। इससे आमजन को राहत मिलेगी। नौसर स्थित प्राईवेट बस स्टैण्ड के संबंध में बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करके बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। जनाना अस्पताल रोड़ को फोरलेन करने के लिए वन विभाग को आवश्यक भूमि प्रदान करने के लिए सहमति बनी है। इस दिशा में शीघ्र ही कार्य आरम्भ होगा। बाटा तिराहे के ट्राफिक मैनेजमेंट के बारे में व्यापारियों एवं अन्य पक्षों को प्रजेंटेशन में जानकारी दी जाएगी।

इससे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल सहित शहर के पत्रकारों ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments