राजस्थान : मुख्य सचिव का निर्देश, केन्द्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय निस्तारण करें



गुड गवर्नेस प्रणाली अपनाने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

  (जयपुर) मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को यहां सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी विभागों के कार्यो तथा भारत सरकार से आने वाले विभिन्न पत्राें, विभागीय कार्यों व जनसमस्याओं की मॉनिटरिंग एवं उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

 

मुख्य सचिव ने बैठक में सभी संबंधित विभागों की समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की तथा सभी अधिकारियों को गुड गवर्नेंस के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को पर्यवेक्षणीय विजिट को एक गेम चेंजर बताते हुए सभी अधिकारियाें को ‘‘क्लीयरेंस इज क्लीयर’’ के तहत कार्य करने के भी निर्देश दिये। आर्य ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि एक ऎसा सॉफ्टवेयर बनाया जाए जिसके तहत सभी विभागों के पर्यवेक्षणीय विजिट के फोटो व विडियो को एक जगह समाहित किया जा सके। आर्य ने प्रदेश के सभी होटलों एवं रेस्टोरेन्टों में कुकिंग ऑयल का तीन बार से ज्यादा उपयोग नहीं हो, इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये। 

 

इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव कृषि कुंजी लाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव खनन एवं आईटी अजिताभ शर्मा, शासन सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति नवीन जैन, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों सहित उच्च अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। 

 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments