चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिया देवनारायण भगवान के बताए रास्ते पर चलने का संदेश



(अजमेर) चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी के सावर में आयोजित देवनारायण भगवान के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने भगवान देवनारायण द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

     विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के सावर में टिमक धाम देवनारायण भगवान के स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम लोकदेवता भगवान देवनारायण की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ था। इसमें राज्य के चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य समारोह में डॉ. शर्मा ने सम्बोधित करते हुए भगवान देवनारायण के द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

     उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण ने अपने आचार एवं व्यवहार के माध्यम से आमजन को सही मार्ग दिखाया। उनके विचार वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गए है। वर्तमान समय में समाज तथा परिवार में आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ाने में भगवान देवनारायण के विचार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। इससे समाज में समरसता का वातावरण निर्मित होगा।

     उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण का जीवन प्रेरणादायक रहा है। उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को जीवन में अपनाए जाने की आवश्यकता है। भगवान देवनारायण की जयंती पर आयोजित इस तरह के कार्यक्रम धर्म के प्रति आस्था को सुदृढ करते हैं। नियमित रूप से प्रत्येक लोकदेवता के आदर्शों को जनजीवन में पहुंचाने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। समाज को इससे नई दिशा मिलती है।

     भगवान देवनारायण के स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा को 21 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सावर सरपंच विश्वेन्द्र सिंह शक्तावत उपस्थित रहे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments