शहर में वाकई तीन जगह नए दुर्घटना जोन बन जाएंगे - प्रेम आनन्दकर, अजमेर



शहर में वाकई तीन जगह नए दुर्घटना जोन बन जाएंगे

तो फिर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार होंगे

प्रेम आनन्दकर, अजमेर।

 अजमेर के स्थानीय प्रशासन, इंजीनियरों, निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों व राजनेताओं की सोच, समझ, शहर के हितों और आमजन के प्रति कितनी है, यह तो पता नहीं है लेकिन उनकी बुद्धि पर तरस आ रहा है। इसीलिए जनता की बात लिखने के लिए कलम मजबूर हो गई है। जिस चिंता को इस ब्लॉग में जाहिर कर रहा हूं, उसे ही अजमेर के व्यापारी भी जाहिर कर चुके हैं। बात अजमेर में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे एलिवेटेड रोड की है। इसका डिजाइन ही गलत क्या सोच-समझ कर बनाया गया है, यह भी पता नहीं। किंतु इतना जरूर है कि इसके डिजाइन पर अजमेर के एक वरिष्ठ वकील ने आपत्ति उठाई थी, लेकिन किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी थी। नतीजतन, जो आशंका जताई गई, वही इस एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने और इस पर आवाजाही शुरू होने के बाद आए दिन दुर्घटनाओं के रूप में सामने आएगी। अव्वल तो एलिवेटेड रोड का जो डिजाइन तैयार किया गया, उसका अनुमोदन करने वाले अधिकारियों की अक्ल पर तरस आ रहा है। अनुमोदन करने से पहले यह भी नहीं देखा गया कि एलिवेटेड रोड किस जगह खत्म होगा और भविष्य में उसके क्या नफा-नुकसान होंगे। केसरगंज, आगरा गेट और कलेक्ट्रट से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुराने भवन के पास जिस जगह इस पर जाने-आने के लिए पॉइंट दिया गया है, वहां तीनों जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं होंगी। जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुराने भवन के पास की जगह इस एलिवेटेड रोड की कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर सर्किल के ऊपर से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड के सामने, आगरा गेट  की जगह इसे महावीर सर्किल के ऊपर से होते हुए सुभाष उद्यान के पास उतारा जाना चाहिए। इसी तरह केसरगंज में बाटा तिराहे पुल को उतारने की बजाय इसे मार्टिण्डल ब्रिज से मिलना चाहिए ताकि भविष्य में हादसे की संभावना नहीं रहे। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। बस बजट थोड़ा-,सा बढ़ जाएगा, जो आमजन के हितों को देखते हुए कोई मायने नहीं रखता है। मुझे नहीं पता कि मेरी इस बात से अजमेर के नागरिक, अधिकारी, नेता कितने सहमत होंगे। लेकिन इस पर यदि अब भी समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है, आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। मेरी बात सही है या गलत, यह तो अजमेर के नागरिक ही बता सकते हैं।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments