रामचरण महाराज के प्राकट्य महोत्सव पर प्रभात फेरी निकली

 




301 वी जयंती मनाई धूमधाम से

(अजमेर) अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य स्वामी रामचरण महाराज का प्राकट्य महोत्सव  को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि समाज के आराध्य महाप्रभु की 301 वी जयंती प्रत्येक गांव, कस्बो, शहर में धूमधाम से मनाई जा रही है । इस अवसर पर आमजन में रामचरण महाराज की शिक्षा, दीक्षा, दर्शन एवम उपदेश का व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को महावीर सर्किल स्थित सन्यास आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गई । मंडल की प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि प्रभात फेरी विभिन्न मार्गो नसियां, आगरा गेट, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड,  हाथीभाटा लक्ष्मीनारायण मंदिर गई । जहां से पुनः प्रारम्भ होकर जयपुर रोड सुन्दरविलास, विजयवर्गीय धर्मशाला होती हुई सन्यास आश्रम समाप्त हुई । फेरी मार्ग में रामधुन एवम सकीर्तन चलता रहा । इस अवसर पर जगदीश विजय, आलोक, रामरतन छापरवाल, राजेन्द्र गांधी, अनुराधा विजय, महेंद्र शारदा विजय, राममोहन , दिनेश प्रणामी, राकेश हटुका, अमरचंद सहित अनेक लोग शामिल थे ।

Comments