संभागीय आयुक्त डॉ- समित शर्मा एवं उनकी टीमों ने की झुंझुनू जिले के विभिन्न कार्यालयों का किया पर्यवेक्षणीय विजिट
जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण
(जयपुर) जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित
शर्मा एवं उनकी टीमों के द्वारा सीकर व झुंझुनू जिले के विभिन्न राजकीय संस्थानों
एवं कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट कर राजकीय योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विति
को जाना। पर्यवेक्षणीय विजिट के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा एवं
उनकी 3 टीमों द्वारा झुंझुनू जिले के पंचायत समिति कार्यालय, जन स्वास्थ्य
अभियांतिर््की विभाग, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, उदयपुरवाटी, राजकीय चिकित्सालय, नवलगढ, तहसील कार्यालय, उदयपुरवाटी, सी.एच.सी.
उदयपुरवाटी, उप स्वास्थ्य केंद्र, जयसिंहपुरा पंचायत समिति, आयुर्वेद औषधालय
आदि का पर्यवेक्षणीय विजिट कर उक्त व्यवस्थाओं की वर्तमान वस्तुस्थिति को देखा एवं
सुधार के लिये आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
शर्मा ने प्रातः 9.15 बजे राजकीय
चिकित्सालय, रींगस का भी औचक निरीक्षण किया, जहाँ पर 5 डॉक्टर सहित 42 में से 25 कार्मिक नहीं थे
जिनमें से 15 अनुपस्थित मिले। चिकित्सालय में 11 डॉक्टर है, जिसमें से 5 अनुपस्थित पाये
गये। ओपीडी में मरीज होने के बावजूद डॉक्टर नहीं थे इंडोर में भी सभी बेड खाली पाए
गए मातर्् एक प्रसूता सुबह 9रू00 बजे भर्ती हुई इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने संयुक्त
निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सभी अनुपस्थित कार्मिकों एवं पर्यवेक्षण में
लापरवाही के लिए ब्लॉक सीएमएचओ एवं सी एम एच ओ सीकर को नोटिस जारी करने के निर्देश
दिए।
इसके पश्चात् शर्मा ने सीकर के शहीद नौरंगीलाल राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय,कटराथल का निरीक्षण किया, वहाँ की व्यवस्थाऎं सुचारू पाई गई, जिसपर शर्मा ने
प्रसन्नता जाहिर की तथा कार्य कुशलता बढाने के संबंध में तकनीकी निर्देश भी प्रदान
कियेे। इसके पश्चात् गोरादेवी जोधराज सौथलिया अस्पताल, जाखल का निरीक्षण
किया गया, जहां कुल 6 डॉक्टर्स का स्टाफ है, जिसमें से 3 डॉक्टर्स ही
उपस्थित पाये गये। सभी ने आई कार्ड्स धारण कर रखे थे तथा अस्पताल के बाहर, अस्पताल द्वारा
प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड नहीं लगे थे। इसके पश्चात् टीम ने उदयपुरवाटी
का निरीक्षण किया, जहां 10 डॉक्टर्स सहित कुल 56 कार्मिकों का स्टाफ है, वहाँ भी
व्यवस्थायें सुचारू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क
दवाई योजना के तहत 240 दवाई उपलब्ध है तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी अच्छी पाई गई।
तहसील कार्यालय,
उदयपुरवाटी का निरीक्षण किया गया, जहाँ 22 में से 13 कर्मचारी अनुपस्थित
मिले तथा कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा पर ताला लगा हुआ पाया गया। राजकीय चिकित्सालय
नवलगढ़ का निरीक्षण किया, जहाँ चिकित्सा सुविधाएँ बेहतरीन पाई गई। मरीजों को दवा एवं जाँच
अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सों एवं नसिर्ंग स्टाफ में सेवा के
प्रति समर्पण एवं उत्साह को देखते हुए 6 कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर
सम्मानित किया गया। वहां पर रोगियों को विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए
आंखों के ऑपरेशन की मशीन, सोनोग्राफी मशीन एवं हड्डियों के ऑपरेशन के लिए सी आर्म मशीन भी
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सहकारिता दवा भण्डार की तरफ उपलब्ध
कराई जाने वाली दवाओं की कीमत ज्यादा होने की शिकायत प्राप्त होने पर उपखण्ड
अधिकारी नवलगढ को प्रकरण की जाँच करने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय,झुंझुनू में 14 में से 11 कार्मिक उपस्थित
पाये गये। कार्यालय पंचायत समिति,
उदयपुरवाटी में 24 में से 19 कार्मिक उपस्थित
पाये गये।
इसके बाद 3 घंटे से भी अधिक चली मैराथन बैठक में उन्होंने 130 स्लाइड का पावर
पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया जिसमें झुंझुनू जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित
समस्याओं पर अधिकारियों से सवाल जवाब किए और मौके पर ही उनका समाधान पूछा। राज्य
सरकार के रात 8रू00 बजे के बाद शराब का विक्रय ना करने के निर्देशों के उल्लंघन के दो
प्रकरण एडवांस पार्टी द्वारा पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी को नोटिस जारी करने
के निर्देश दिए। नगर पालिका संबंधी कार्य संतोषजनक ना होने एवं नगर पालिका
क्षेतर्् में अवैध अतिक्रमण व नियम विरुद्ध हो रहे निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही
ना करने के कारण कमिश्नर नगर पालिका को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जन सुनवाई में 61 आवेदनों पर लोगों
की समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर निस्तारण किया गया।
इसके साथ ही संभागीय आयुक्त,
जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक
द्वारा 45 कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment