अजमेर : तीसरी बार कार्यग्रहण करने पर डिस्कॉम एमडी स्वागत



बिजली चोरों के खिलाफ जारी रहेगा हल्लाबोल-भाटी

भाटी बोले- यह टीम की जीत, आमजन को राहत देने में जुटे रहेंगे

पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

  अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने कहा कि डिस्कॉम के 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। निगम बिजली चोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। हम अपनी विद्युत आपूर्ति सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे। कोरोनाकाल में टीम डिस्कॉम ने सर्वश्रेष्ठ काम मिया। आगामी साल में भी यह जज्बा बरकरार रहेगा।

     अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी तीसरी बार कार्यकाल बढ़ने के बाद आज डिस्कॉम पहुंचे। यहां अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाटी ने दो साल के कामकाज और उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया।

     उन्होंने बताया कि डिस्कॉम द्वारा विद्युत सप्लाई के संबंध में प्रतिदिन सरपंचों व जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाता है। अब तक 27,755 फीडबैक प्राप्त किए गए। इनमें से 27,148 (98 प्रतिशत) सकारात्मक पाए गए जो कि सुचारू विद्युत आपूर्ति का पयार्य है। असंतुष्ट विद्युत उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए डिस्कॉम क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर 515 शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। प्रबंध निदशक द्वारा आयोजित जनसुनवाई में उपभोक्ताओं से संबंधित 707 प्रकरण प्राप्त हुए। सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। निगम क्षेत्र में 11 जिलों मे से 8 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौडगढ़, बांसवाडा, डुंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ में कृषि उपभोक्ताओं को दिन के समय में विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है। सम्पूर्ण राजस्थान में दिन के समय कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने में अजमेर डिस्कॉम अग्रणी है। आगामी रबी सीजन तक शेष 03 जिले सीकर, झुझुनू एवं नागौर में भी दिन के समय कृषि विद्युत आपूर्ति प्रदान कर दी जाएगी।

     उन्होंने बताया कि तीनो विद्युत वितरण निगमों में मुख्यतः जनजातीय क्षेत्र अजमेर निगम के क्षेत्राधिकार में ही आता है। जनजातीय क्षेत्र में कृषि विद्युत आवेदकों के मांग पत्र को प्राथमिकता से जारी कर जमा मांग-पत्रों को भी तुरन्त विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। विद्युत छीजत 17.81 प्रतिशत से घटकर 12.88 प्रतिशत रह गई है। यह तीनों डिस्कॉम में न्यूनतम स्तर पर है। किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को पिछले दो वर्षो में 47,387 कृषि, 3,98,127 घरेलू, 33,351 व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन एवं 3,222 औद्योगिक विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है।

     भाटी ने बताया कि नागौर जिले में चल रहे लगभग 6,500 अवैध कृषि विद्युत कनेक्शनों को कनेक्शन जारी किए गए। नागौर जिले की विद्युत छीजत में रिकॉर्ड 10.26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। डिस्कॉम क्षेत्र में सघन विद्युत सतर्कता जांच अभियान चलाए गए जिसमें कुल 1,33,404 विद्युत चोरी के मामले पाए गए। इनका कुल राजस्व निर्धारण 307.64 करोड़ रहा। इसमें से 53,649 विद्युत चोरी के मामले विशेष सतर्कता जांच अभियान के अन्तर्गत पाए गए। गत दो वर्षो के दौरान डिस्कॉम क्षेत्र में 589 अवैध ट्रांसफार्मर मौके से हटाए गए। कृषि उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना के तहत रिकॉर्ड 52,733 किसानों का 2,25,305 एचपी का विद्युत भार नियमित कर लाभान्वित किया गया। अजमेर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाईन भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है।

     इस अवसर पर निदेशक वित्त एम.के.गोयल, निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया, सचिव प्रशासन एन.एल.राठी, मुख्य अभियंता एम.एल. मीणा, मुख्य अभियंता ए.के. जागेटिया, मुख्य अभियंता झाला, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम. माथुर, मुख्य लेखाधिकारी बी.एल. शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी एम.के. जैन, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा, टी ए टू एम डी प्रशांत पंवार एवं राजीव वर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments