शब्द एक महामाया या सिर्फ मोहमाया - डॉ लाल थदानी
शब्द एक महामाया , या सिर्फ मोहमाया
शब्दों का अदभुत खेल कोई समझ नहीं पाया ।
शब्द तलवार, दे घाव गहरे, ज़ख्म हज़ार
शब्द नहीं कोई निदान, औषधी, न उपचार
शब्द सुविचार ,मर्यादा , परिवार और संस्कार
शब्द साधना समान, सृष्टि का आधार
शब्द से यादगार इतिहास बन जाए,
शब्द से अच्छा भला भूगोल बिगड़ जाए ।
शब्द कभी उलझाए , शब्द कभी भरमाए
रिश्तो की अहमियत , शब्द ही बताए
अनकहे शब्द बहुत कुछ कह जाए
अनसुने शब्द घाव गंभीर कर जाए
शब्द गुरु ग्रंथ, गीता रामायण रचाए
शब्द महाभारत, कुरान, महाकाव्य सुनाए ।
शब्द अक्स, नुक्स,, शब्द निशान पहचान
शब्द से घात , प्रतिघात, शब्द मान अपमान
शब्द सार्थक, निरर्थक, शब्द संवाद, सम्मान ,
शब्द कथा, व्यथा, शब्द अंत,अनंत , मनोविज्ञान
शब्द निशब्द, अपशब्द, ताना बाना और खोल
शब्द तोल मोल के बोल, शब्द हैं बड़े अनमोल ।
डॉ लाल थदानी
वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
अल्फ़ाज़ दिलसे
Comments
Post a Comment