अजमेर : लेबोरेटरी टेक्नीशियन संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध किया
आज अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन संघ अजमेर कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध किया गया तथा मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के द्वारा दिया गया ।
संघ के जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया की प्रदेश बैठक में लिए निर्णय अनुसार प्रदेश में कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध में लैब टेक्नीशियन संवर्ग के द्वारा सर्वाधिक जोखिम पूर्ण कार्य किया गया एवं इस महामारी में शहीद हुए संवर्ग के योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई ।
उन्होंने कहा कि संगठन की लंबित मांगे हैं जिनमें ग्रेड पे 4200 व भत्तों पे सुनवाई न होने एवं वर्तमान में पदोन्नति पश्चात पदस्थापन पर मांगे गए ऑप्शन फॉर्म में रिक्त स्थान के चयन के बावजूद भी पदोन्नत कार्मिकों को अन्यत्र पदस्थापन करना, कोरोना योद्धाओं की तोहीन है व यह प्रताड़ना की श्रेणी में आता है।
कोविड-19 कार्यक्रम में घोषित एक बारीय प्रोत्साहन राशि 2500/- RTPCR APP एंट्री की राशि 500 रूपये प्रतिमाह ना मिलना एवं पदोन्नति जैसी प्रक्रिया समय पर पूरी ना करना, प्रक्रियाधीन भर्ती मे देरी करना व चिकित्सा संस्थानों की क्रमोन्नति पर पदों को बढ़ाने की बजाय की जा रही कटौती का विरोध किया गया बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग द्वारा मार्च 2020 से वर्तमान तक पूरे प्रदेश भर में अब तक कोरोना के 60 लाख से अधिक मरीजो की कोविड सैंपलिंग व सैंपल की जांच की जा चुकी है। आज भी लैब टेक्नीशियन रूटीन जांचों के अलावा कोविड सैंपलिंग व जांच में पूर्ण रूप से समर्पित होकर अपना दायित्व निभा रहा है।
संगठन ने सभी मुद्दों पर सरकार से सकारात्मक निर्णय की मांग की है ।
लैब टेक्नीशियन ने महामारी के दौर में अपनी क्षमताओं से अधिक बिना अवकाश लिए कार्य सम्पादन किया है और अब गेंद सरकार के पाले में है की राज्य सरकार संगठन की मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर पूर्ण करे।
प्रदर्शन में पूर्व जिलाद्यक्ष व संरक्षक चंद्रा राम चोपड़ा, महामंत्री हरीश बालचंदानी, वरिष्ठ उपाद्यक्ष जशवंत सिंह, लोकेन्दर सिंह, योगेंद्र सिंह, दीपचंद शर्मा, नलिनी, राजेश पंवार, जगदीश जेशवानी, अब्दुल कलाम, भारती गोठवाल, कमल जंगिड, तेजेंद्र सिंह सहित ज़िले के तमाम लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह राठोड द्वारा दी गयी ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment