ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 809 वें उर्स में राज्यपाल की ओर से गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश
ख्वाजा साहब के भाईचारे और सद्भाव के पैगाम का मिलकर करें प्रसार
(जयपुर/अजमेर) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से गुरुवार को सूफी सन्त गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ख्वाजा साहब के 809 वें सालाना उर्स के मौके पर मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य के साथ खुशहाली, समृद्धि और संपन्नता की दुआ की है और देश-दुनिया से आ रहे जायरीनों को मुबारकबाद दी है।
राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, परिसहाय हर्षवर्धन अग्रवाल एवं विशिष्ट सहायक ज्ञानचन्द जैन ने आज प्रातः 11.30 बजे अजमेर में मजार शरीफ पर चादर पेश की। राज्यपाल मिश्र का संदेश उनके सचिव सुबीर कुमार ने पढ़कर सुनाया। मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भावात्मक एकता और सौहार्द के प्रतीक माने जाते हैं। ख्वाजा साहब ने अमन और शांति के साथ मोहब्बत का जो संदेश दिया वह सभी को प्रेरणा देने वाला है। सभी को मिलकर उनके भाईचारे और सद्भाव के पैगाम का प्रसार करने की जरूरत है।
मिश्र की ओर से चादर लेकर आए अधिकारियों को खादिम मुकद्दस मोईनी ने जियारत करवाई। खादिम सैय्यद वसीम बारी ने चादर पेश करवाई। दरगाह शरीफ के दिल्ली गेट दरवाजे पर अंजुमन के पदाधिकारियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने चादर की अगवानी की। जियारत के बाद अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन अंगारा और दरगाह कमेटी की ओर से अधिकारियों की दस्तारबंदी की गई।
इससे पहले गुरूवार को प्रातः राज्यपाल कलराज मिश्र एवं राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने सचिव सुबीर कुमार को राजभवन से अजमेर में स्थित सूफी सन्त नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश करने के लिए सौंपी।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment