अजमेर विद्युत वितरण निगम : 13 दिन में 5486 फीडर इन्चार्जों ने वसूला 107 करोड़ रूपए का राजस्व



फीडर इन्चार्जों के माध्यम से चलाया विशेष अभियान

(अजमेर) अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली बिल बकाया और दुरूपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए 5486 फीडर इन्चार्जों को अहम जिम्मेदारी दी है। निगम ने एक विशेष अभियान चलाकर 107 करोड़ रूपए से अधिक की वसूली की है।

     अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने अपने फीडर इंचाजोर्ं के माध्यम से विशेष राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के शानदार परिणाम सामने आ रहे है। डिस्कॉम ने अभी तक 107 करोड़ रुपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है। निगम के 5486 फीडर इंचाजोर्ं द्वारा 2 लाख 73 हजार 249 बकायादारों से सम्पर्क स्थापित कर यह वसूली की गई है।

     उन्होंने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में 3 करोड़ 11 लाख 31 हजार रूपये, अजमेर जिला सर्किल में 3 करोड़ 23 लाख 72 हजार रूपये, भीलवाड़ा में 8 करोड़ 5 लाख 91 हजार रूपये, नागौर में 25 करोड़ 17 लाख 93 हजार रूपये, झुंझुंन में 19 करोड़ 7 लाख 75 हजार रूपये, सीकर में 11 करोड़ 41 लाख 60 हजार रूपये, उदयपुर में 10 करोड़ 47 लाख 22 हजार रूपये, राजसंमंद में 5 करोड़ 99 लाख 16 हजार रूपये, बासवांडा में 4 करोड़ 43 लाख 18 हजार रूपये, डुंगरपुर में 3 करोड़ 19 लाख 82 हजार रूपये, चितौड़गढ़ में 9 करोड़ 61 लाख 10 हजार रूपये, प्रतापगढ़ में 3 करोड़ 61 लाख 57 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई।

     भाटी ने बताया कि सबसे अधिक राजस्व वसूली अजमेर जोन से 39.59 करोड़ रुपयों की हुई। इसके अलावा झुंझुनू जोन से 30.49 करोड़ रुपयें तथा उदयपुर जोन से 37.02 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली की गई। भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने बिजली के बिल समय पर जमा करवाएं।

                             ------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments