अजमेर : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना रविवार को, दो पारी में होगी मतगणना
नगरीय निकाय आम चुनाव के मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से आरम्भ होगी। अजमेर नगर निगम के मतों की गणना राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में होगी। यहां दो पारियों में मतगणना की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर जिले में नगर निकाय आम चुनाव के तहत जिले की 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगी। नगर निगम अजमेर के मतों की गणना के लिए राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज निर्धारित की गई है। यहां प्रातः 9 बजे से दो पारियों में मतगणना होगी। प्रथम पारी 9 बजे तथा दूसरी पारी 9.30 बजे आरम्भ होगी। नगर निगम वार्ड सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अपनी वार्ड संख्या के लिए निर्धारित गणन टेबल पर एक-एक गणन अभिकर्ता तथा रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। गणना के लिए 8 मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 मतगणना टेबलें होगी।
उन्होंने बताया कि सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर 11-ए में प्रथम पारी में वार्ड संख्या एक से 5 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 6 से 10 के मतों की गणना होगी। सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर 11-बी में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 11 से 15 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 16 से 20 के मतों की गणना होगी। मैन ब्लॉक प्रथम तल कमरा नम्बर एम-27 में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 21 से 25 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 26 से 30 के मतों की गणना होगी। मैन ब्लॉक प्रथम तल कमरा नम्बर एम-37 में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 31 से 35 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 36 से 40 के मतों की गणना होगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मैन ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर एम-21 में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 41 से 45 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 46 से 50 के मतों की गणना होगी। सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर सी-15 में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 51 से 55 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 56 से 60 के मतों की गणना होगी। सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर 11-सी में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 61 से 65 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 66 से 70 के मतों की गणना होगी। सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर कमरा नम्बर सी-14 में प्रथम पारी में वार्ड संख्या 71 से 75 तथा द्वितीय पारी में वार्ड संख्या 76 से 80 के मतों की गणना होगी।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 51 के मतों की गणना में 7 राउण्ड होंगे। वार्ड संख्या एक, 2, 3, 5, 54, 57, 63, 64, 65, 69 एवं 80 के मतों की गणना में 6 राउण्ड होंगे। वार्ड संख्या 4, 7, 8, 9, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 28, 31, 33, 34, 36, 37, 41, 43, 46, 48, 60, 62, 66, 68, 76 एवं 77 के मतों की गणना में 5 राउण्ड होंगे। वार्ड संख्या 10, 11, 14, 18, 22, 23, 24, 26, 27, 32, 38, 39, 40, 45, 47, 49, 50, 52, 55, 58, 59, 67, 70, 71, 72, 74, 75, 78 एवं 79 के मतों की गणना में 4 राउण्ड होंगे। वार्ड संख्या 6, 15, 19, 25, 30, 35, 42, 44, 53, 56, 61 एवं 73 के मतों की गणना में 3 राउण्ड होंगे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment