अजयमेरु प्रैस क्लब में मनाया गया विधायक व पूर्व मंत्री देवनानी का जन्मदिन
आज यानी सोमवार को अजयमेरू प्रैस क्लब के मानद सदस्य विधायक व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी का क्लब परिसर में जन्मदिन मनाया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, महासचिव राजेंद्र गुंजल, उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत, सचिव राजकुमार पारीक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी, जीएस विर्दी, सत्कार समिति के संयोजक अनिल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सतीश शर्मा ने माल्यार्पण कर जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि देवनानी का अजयमेरू प्रैस क्लब भवन निर्माण में बड़ा और महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। वे ऐसे राजनेता हैं जो पूरे पांच वर्ष अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और आसानी से उपलब्ध भी। उन्होंने हमेशा यही चाहा कि क्लब उत्तरोत्तर प्रगति करे।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि क्लब में मेरा जन्मदिन मनाया जाता है। यहां पारिवारिक माहौल है और यह अच्छी बात है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे। आज ही क्लब के सदस्य रजनीश रोहिल्ला का जन्म दिन भी मनाया गया। विधायक देवनानी ने उन्हें माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी।
सोर्स : अजमेर मुस्कान न्यूज़
Comments
Post a Comment