गणतंत्र दिवस समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान करेंगी पटेल मैदान में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह पटेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। अजमेर संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण करेंगी। वे परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगी। समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य समारोह कोरोना महामारी के कारण लागू सरकारी गाइडलाइन के अनुसार होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जाएगी। बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित अथवा शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए थर्मल स्केनिंग तथा हैण्ड सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी। इसी तरह योग्यता प्रमाण-पत्र अथवा पुरस्कार वितरण संबंधी कार्यक्रम भी स्थगित रखा गया है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे
गणतंत्र दिवस पर संभागीय आयुक्त निवास पर प्रातः 8.30 बजे एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड ने दी।
कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण 9 बजे
गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 8.30 बजे एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा किया जाएगा।
डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक करेंगे झण्डारोहण
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय विद्युत भवन पंचशील, माकड़वाली रोड़ पर 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी ध्वजारोहण करेंगे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment