आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज फिर एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है।
Comments
Post a Comment