प्रतियोगिता विजेताओं को पुरूस्कार वितरित, ऑनलाईन आयोजित हुआ समारोह

अजमेर, राजस्थान 



राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल गृहों में निवासरत बालक व बालिकाओं के मध्य राज्य स्तर पर पोस्टर-पेंटिंगनिबन्ध लेखनस्लोगन लेखनकविता व गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथमद्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए 05 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

     प्राधिकरण के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर के उपलक्ष में प्राधिकरण द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के अन्दर खेल-खेल में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है और प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात् खेल के विभिन्न स्तरों पर प्रथमद्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

     उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के सभी 144 बाल गृहों में प्रतियोगिताओं का तीन आयु वर्ग 6 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 के मध्य पोस्टर-पेंटिंगनिबन्ध लेखनस्लोगन लेखनकविता व गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन गृहजिला एवं राज्य स्तर पर किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य के सरकारी बाल गृहगैर सरकारी बाल गृहआश्रय गृहसम्पे्रषण गृह आदि में निवासरत कुल 2050 बच्चों ने भाग लिया। वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। राजस्थान में पहली बार 144 बालगृहों को रालसा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जाकर सभी विजेताओं को पदकप्रमाण-पत्रघडी व गर्म स्वेटर प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें राज्य स्तर पर अजमेर जिले के राजकीय बालिका गृहअजमेर की दो बालिकाओं ने स्लोगन लेखन में संजू कुमारी व निबंध लेखन में सलोनी भील को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर डॉ. शक्ति सिंह शेखावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणअजमेर द्वारा सम्मानित किया गया।

     कार्यक्रम की शुरूआत अर्चना मिश्रानिदेशकरालसा द्वारा स्वागत उद्बोधन द्वारा की गई एवं विकास खण्डेलवालविशेष सचिव (मीडिएशन एवं आर्बिट्रेशन)रालसा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------



Comments