डिस्कॉम एमडी ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश



ज्यादा बकाया है बिल तो डिस्कॉम करेगा सख्ती

उपभोक्ताओं के प्रथम बिल समय पर होंगे जारी

सभी 33 केवी सब स्टेशन पर लगाए जाएंगे मीटर


      अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने डिस्कॉम के सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं एवं वरिष्ठ लेखाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर बकाया राशि वसूली करने की कार्यवाही करें। जिन उपभोक्ताओं की ज्यादा राशि बकाया है, उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर समझाइश व वसूली की जाए। अधिकारी उपखंडों में जाकर राजस्व अधिकारी से माह नवम्बर व दिसम्बर 2020 में की गई बिलिंग की जानकारी लें। मीटर बंद होने के कारण एवरेज बिलिंग, जीरो बिलिंग एवं प्रोविजनल बिलिंग तो नही की जा रही है इन सभी की जांच करे।

     अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को वास्तविक उपभोग के आधार पर बिल जारी करने है एवं सभी श्रेणियों के बिल समय पर जारी होनें है, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाये। नियमित व पीडीसी उपभोक्ताओं के माह दिसम्बर 2020 तक एवं राजकीय विभागों के बकाया राशि वसूली का कार्य दिए गए लक्ष्यों के आधार पर पूर्ण करे। निगम ने जो इस साल 103 प्रतिशत राजस्व और 12.88 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य तय किया है। इसे हर हाल में पूरा करना है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अनियमितता नही बरती जाये।

     भाटी ने निर्देश दिए कि सभी उपखंडों में की गई सतर्कता जांच के जुर्माना राशि के यूनिट संबंधित खातों में डेबिट करे इससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। प्रथम बिल समय पर जारी करे, स्वैच्छिक भार वृद्वि योजना के तहत जिन कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत भार में बढ़ोतरी हुई है उनके बढे हुए भार एवं खपत के अनुसार बिल जारी हों। सभी सब स्टेशनों पर मीटर लगाये जाये। जिन उपभोक्ताओं के बिना फोटो मीटर के बिलिंग हो रही है उसे फोटो मीटर के साथ बिलिंग की जाए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन हो चुके है लेकिन बिल जारी नही किए है उन्हे शीघ्र प्रथम बिल शीघ्र जारी किए जाये।

     भाटी ने लेखाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं को जीरो उपभोग के बिल दिए जा रहे है उन परिसरो की सघनता से जांच कर वास्तविक उपभोग के बिलिंग की कार्यवाही करें। प्रोविजनल बिलिंग भी 1 प्रतिशत से कम करना सुनिश्चित करे व नेगेटिव बिलिंग कम से कम एवं न के बराबर होनी चाहिए। जहां पर भी कनेक्शन लंबित है उन्हें शीघ्र ही जारी कराया जाए एवं साथ ही उपभोक्ताओं एवं आमजन को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए। विद्युत उपभोक्ताओं को बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान तुरंत करें। निगम के अधिकारी विद्युत संबंध विच्छेद व स्थाई विद्युत संबंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं पर भी विशेष ध्यान केंद्रित कर वसूली करें, जिन उपभोक्ताओं की 5 हजार रूपये से ज्यादा की बिल राशि बकाया है उनसे वसूली तेज की जाए।

     वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यालय में निदेशक तकनीकी के.एस सिसोदिया, निदेशक वित्त एम. के गोयल, मुख्य लेखा नियंत्रक एस. एम.माथुर, टी.ए.टू. एम.डी. राजीव वर्मा, मुख्य लेखाधिकारी एवं अजमेर डिस्कॉम के लेखाधिकारी, उपस्थित थे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments