देश में कोरोना के दैनिक नये मामलों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वाले व्‍यक्तियों में निरंतर बढ़ोतरी

 


सक्रिय केसलोड में गिरावट जारी 

पिछले 24 घंटों में मात्र 16,375 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से दैनिक नए मामलों में निरंतर कमी का रूख कायम

नए स्‍ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 58 हुई



देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्‍या निरंतर घटकर आज 2,31,036 हो गई। यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मात्र 2.23 प्रतिशत है।


पिछले 39 दिनों के दौरान प्रतिदिन के नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन अधिक लोगों के स्‍वस्‍थ होने के कारण यह संभव हुआ है। पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग स्‍वस्‍थ हुए और देश में संक्रमण के केवल 16,375 नए मामले सामने आये, जो अधिक संख्‍या में निरंतर जांच (पिछले 24 घंटे में 8,96,236 नमूनों की जांच की गई) से संभव हुआ। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में 12,917 मामलों की कमी आई है।

 

भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में भी निरंतर कमी होना जारी है।


ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित कुल 58मामले पाए गए हैं।

एनआईवी पुणे में 20 नए मामलों का पता चला है।

एनसीबीएस, इंस्टेम (आईएनएसटीईएम) बेंगलुरुके आईएनएसएसीओजी लैब, सीडीएफ़डी हैदराबाद, आईएलएस भुवनेश्वर और एनसीसीएस पुणे में अब तक ब्रिटेन से निकले कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन का कोई मामला नहीं पाया गया है।

 

जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए देशभर के 10आईएनएसएसीओजी लैबों (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, एनसीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफ़डी हैदराबाद, आईएनएसटीईएम बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली)में संक्रमित नमूनों की जांच की जा रही है।

इन सभी नये संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के अनुसार एकल कमरे के आइसोलेशन में रखा जा रहा है। साथ ही उनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्‍वारंटीन में रखा गया है। सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों तथा अन्य व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापक संपर्क पहचान कार्य शुरू कर दिया गया है। अन्य नमूनों पर भी जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है।

स्थिति पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी जा रही है और निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को इंसाकॉग प्रयोगशालाओं को प्रेषण के लिए राज्यों को नियमित सलाह प्रदान की जा रही है।

भारत में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की कुल संख्‍या एक करोड़ होने वाली है। कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या आज 99.75 लाख से अधिक (99,75,958) हो गई। इससे संक्रमण से मुक्‍त होने की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से मुक्‍त होने वाले 82.62प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में अधिकतम 10,362 लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए। इसके बाद संक्रमण से मुक्‍त होने के 5,145 नए मामलों के साथ केरल का दूसरा स्‍थान है, जबकि छत्‍तीसगढ़ में प्रतिदिन 1,349 ऐसे मामले सामने आए।


10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 के नए मामलों में 80.05 प्रतिशत योगदान किया है।

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,875 मामले सामने आए। केरल में 3,021 नए मामले सामने आए, जबकि छत्‍तीसगढ़ में कल 1,147 दैनिक नए मामले सामने आए।


पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 201लोगों के मृत्‍यु का पता चला है, जिसमें से 70.15 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महाराष्‍ट्र में 29 मरीजों की मौत के साथ 14.42 प्रतिशत नई मौतों के मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल और पंजाब ने 25 और 24 मौतों के साथ क्रमश: 12.44 प्रतिशत और 11.94 प्रतिशत योगदान किया। 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------



Comments