सूचना व जनसम्पर्क आयुक्त ने कहा, सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुये पत्रकार हितों के लिए तत्परता के साथ किया जा रहा है हरसंभव प्रयास

 


राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त  महेन्द्र सोनी ने कहा कि मीडिया जगत एक महत्वपूर्ण स्तंभ है तथा राज्य सरकार के कायोेर्ं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए कृतसंकल्प है। पत्रकारों की समस्याओं पर सकारात्मक रूख रखते हुये उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

 

 सोनी मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित अधिस्वीकरण कार्ड वितरण शिविर में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।  सोनी ने उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामना देते हुये कहा कि वर्ष 2020 में बेहतर स्वास्थ्य का महत्व रेखांकित हुआ है, इसलिए सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ वर्ष 2021 सभी के लिए खुशहाली लेकर आये। राज्य सरकार भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के जरिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने का प्रयास कर रही है। नियमों में संशोधन के बाद अब सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा प्रदान की जायेगी। वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना में भी राशि को 5 हजार रूपये से बढाकर दोगुना कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि को भी 1 लाख रुपए से बढाकर दोगुना कर दिया गया है। साथ ही मेडिक्लेम कार्ड के जरिए जहाँ पहले कुछ ही गंभीर बीमारियाँ कवर होती थीं, वहीं अब अधिकतर गंभीर बीमारियां कवर हो रही हैं। पत्रकार हितों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुये सामंजस्य बनाकर आगे भी हर संभव प्रयास किया जायेगा।

 

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष  मुकेश मीणा ने कहा कि आयुक्त  महेन्द्र सोनी के नेतृत्त्व में पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुये सहजता एवं सुगमता के साथ त्वरित गति से कार्य हुये हैं। उन्होंने पत्रकारों की आवास समस्या को भी हल करने का आग्रह किया।  सोनी ने इस अवसर पर  राजेन्द्र,  के.जे. वत्सल,  इकबाल खान,  सत्यनारायण शर्मा, मती अनिता शर्मा,  शिवराज गुर्जर को अधिस्वीकरण कार्ड प्रदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में 185 अधिस्वीकृत कार्डो का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक समाचार  अरूण जोशी के साथ-साथ प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, संयोजक व कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर अनिता शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments