अजमेर : कैच द रेन अभियान के पोस्टर का विमोचन
अजमेर, राजस्थान
राष्ट्रीय जल मिशन एवं नेहरू
युवा केन्द्र अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के
निर्देशानुसार जल संरक्षण के कायोर्ं को युवा भागीदारी के साथ सम्पूर्ण करने के
उदेश्य से शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में कैच द रेन अभियान का पोस्टर विमोचन
किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय मुरारी लाल वर्मा
ने पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। अजमेर जिले के चयनित 50 गांवों के युवाओं को जल शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत कैच द रेन
अभियान के लिए जागरुक किया जाएगा। अभियान के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को जल
संरक्षण के कार्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। युवा इस अभियान के माध्यम से
अपने गावों में जल संरक्षण के कार्य को गति प्रदान करेंगे।
जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि कैच द रेन अभियान में
नाड़ियों कुओं की सफाई के कायोर्ं को गति प्रदान करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित
किया जाएगा। अगले चरण में युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम
में अधीक्षण अभियंता हेमंत मौजूद रहे। उन्होंने तकनीकी रूप से जल संरक्षण के
कायोर्ं के बारे में युवाओं को बताया।
उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सम्पूर्ण देश 623 जिलों में युवाओं के सहयोग से 31 हजार
गांवों तक इस अभियान को पहुंचा रहा है। कार्यक्रम में पीसांगन, दाँतड़, चैनपुर एवं ल्यालीखेड़ा गाँव के युवाओं
ने अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा युवाओं को
खेल सामग्री दे कर अपने गाँव में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित
किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment