राजस्थान में 90 निकायों में मतदान के बाद ही शुरू हो जाएगी बाड़बंदी। 31 जनवरी को मत गणना के बाद निकाय प्रमुख का चुनाव 7 फरवरी को होना है।
#7499
राजस्थान में 90 निकायों में मतदान के बाद ही शुरू हो जाएगी बाड़बंदी। 31 जनवरी को मत गणना के बाद निकाय प्रमुख का चुनाव 7 फरवरी को होना है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा सहित 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर।
केकड़ी में मंत्री रघु शर्मा पर पद के दुरुपयोग का आरोप।
अजमेर नगर निगम के वार्डों में निर्दलीयों ने दिखाया दम।
============
28 जनवरी को राजस्थान के 90 शहरी निकायों में मतदान हुआ। शाम 5 बजे मतदान पूरा होने के साथ ही संभावित विजय उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी शुरू हो रही है। कई स्थानों पर कांग्रेस और भाजपा के सभी उम्मीदवारों को एकत्रित होने के निर्देश दे दिए गए हैं। 31 जनवरी को परिणाम आने पर विजय उम्मीदवारों को ही होटल रिसोर्ट आदि स्थानों पर रखा जाएगा। असल में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए मतदान के बाद से ही बाड़ाबंदी शुरू की जा रही है। चूंकि मत गणना और निकाय प्रमुख के चुनाव में सात दिन का अंतर है, इसलिए बाड़ाबंदी पर जोर दिया जा रहा है। भाजपा जहां अपने पुराने रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस के नेताओं पर सत्तारुढ़ होने का दबाव है। आमतौर पर यह माना जाता है कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी का कब्जा निकायों पर होता है। 90 निकायों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सात मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये सातों मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर पालिकाओं के चुनाव में हर स्थिति में कांग्रेस का बोर्ड बनवा चाहते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार इस बार निकाय चुनावों में निर्दलीय पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए दोनों ही दलों के नेताओं की नजर निर्दलीय पार्षदों पर भी लगी हुई है। शिक्षा मंत्री डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र की लक्ष्मण गढ़ नगर पालिका के चुनाव हो रहे है। इसी प्रकार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में केकड़ी और सरवाड़ नगर पालिका के चुनाव हो रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री देवी सिंह भाटी के विधानसभा क्षेत्र की देशनोंक, सालेमोहम्मद की पोखरण, अशोक चांदना की नैनवा, सुख राम विश्नोई की सांचोर तथा मंत्री महेन्द्र चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कुचामन और नवां नगर पालिका के चुनाव हो रहे हैं। इन मंत्रियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। यदि मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में आने वाली नगर पालिकाओं में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है तो इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप:
अजमेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने केकड़ी में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। भूतड़ा ने कहा कि 28 जनवरी को मतदान के दौरान भी मतदान केन्द्रों पर मंत्री का दबाव और प्रभाव देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जाने से रोका गया, जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं अवैध रूप से मतदान केन्द्रों पर प्रवेश करते रहे। भाजपा के कार्यकर्ताओं की शिकायत को निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों ने अनदेखा किया। भूतड़ा ने कहा कि प्रचार के दौरान भी मंत्री रघु शर्मा के दबाव से ही 16 भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए। भूतड़ा ने कहा कि रघु शर्मा अपने प्रभाव का कितना भी दुरुपयोग कर ले, लेकिन उन्हें चुनाव में हार कार सामना करना पड़ेगा। केकड़ी की जनता मंत्री के व्यवहार से बेहद गुस्से में है।
निगम के वार्डों में निर्दलीय का दम:
90 निकायों में एक मात्र नगर निगम अजमेर का है। इसलिए अजमेर नगर निगम के चुनाव पर प्रदेश भर की नजर लगी हुई है। हालांकि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर जिले की एक मात्र मंत्री हैं, लेकिन नगर निगम के चुनाव में उन्होंने कोई सक्रियता नहीं दिखाई है। 80 वार्डों में से एक वार्ड में पहले ही भाजपा की उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। कांग्रेस के उम्मीदवार तीन वार्डों में नामांकन दाखिल नहीं कर सके, जबकि तीन मुस्लिम बहुल्य वार्डों में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े ही नहीं किए। यानि अब कांग्रेस 74 वार्डों में ही चुनाव लड़ रही है। चूंकि पार्षद पद का आकर्षण बहुत बढ़ गया है, इसलिए निगम के वार्डों में निर्दलीय पार्षदों ने भी अपना दम दिखाया है। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को बगावत का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की जिला और ब्लॉक कमेटियां भंग है, इसलिए एकजुटता के साथ प्रचार नहीं हो सका, यही स्थिति 28 जनवरी को मतदान के दिन भी देखने को मिली है। कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार अपने दम पर ही मतदान केन्द्रों के बाहर खड़े नजर आए।
S.P.MITTAL BLOGGER (28-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page-
www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment