अजमेर : नगरीय निकायों के अध्यक्ष का चुनाव 7 फरवरी को
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 5 नगरीय निकायों के लिए अध्यक्ष पदों का चुनाव 7 फरवरी को होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकरी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकडी एवं सरवाड के लिए मतगणना रविवार 31 जनवरी को सम्पन्न हुई। नगरीय निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए लोक सूचना सोमवार एक फरवरी को जारी होगी। नामांकन पत्र मंगलवार 2 फरवरी को अपराह् 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने के लिए गुरूवार 4 फरवरी अपराह् 3 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार 8 फरवरी को सम्पन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। इसमें प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से आरम्भ होगी। दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकते है। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी।
अध्यक्षीय पदों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जिले के नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनाव के लिए नगर निकायों के अध्यक्षीय पदों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव 2020-21 के तहत अध्यक्षीय पद के लिए नगर निगम अजमेर में महापौर व उपमहापौर निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिलीप सिंह उपखण्ड अधिकारी पुष्कर होंगे। इसी तरह नगर परिषद किशनगढ़ में सभापति व उपसभापति निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह उपखण्ड अधिकारी किशनगढ एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहन सिंह राजावत तहसीलदार किशगनढ, नगर पालिका केकड़ी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित उपखण्ड अधिकारी केकड़ी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी राहुल पारीक तहसीलदार केकड़ी, नगर पालिका बिजयनगर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया उपखण्ड अधिकारी मसूदा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामेश्वर राम तहसीलदार बिजयनगर, नगर पालिका सरवाड़ में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द शर्मा उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामकल्याण मीणा नायब तहसीलदार सरवाड़ नियुक्त किए गए है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment