उम्र छोटी पर दिल बड़ा, अजमेर की बेटी को फर्स्ट इंडिया ने किया सम्मानित
अजमेर, राजस्थान
लॉक डाउन के समय गुड़िया (डॉल) ख़रीदने के लिये पिछले कई महीनो से गुल्लक में थोड़े थोड़े पैसे जोड़ रही अजमेर की एक लाडो अचानक से अपने पिता को कहा की पापा मै इस बार ईद पर कोई नया तोफा नहीं लुंगी बल्कि जो पैसे मैंने गुल्लक में जमा किये है उन पैसो को पुलिस की मदद करने के लिए दूंगी । उसके बाद लाडो अपनी गुल्लक तोड़ कर सारे पैसे पुलिस की सेवा के लिए दे देती है ।
अजमेर शहर के पुलिस लाइन मोहल्ला निवासी मासूम अली की बेटी आलीशा ने जो जज़्बा दिखाया उससे पुरे परिवार का सर फक्र से ऊँचा हो गया तथा साथ ही साथ जिस जिसको अलीशा के इस जज्बे के बारे में पता चला उसने अलीशा की पीठ थपथपाई । अधिक जानकारी देते हुए खुद अलीशा ने बताया की उसको यह सब करने की प्रेरणा अपनी मम्मी जी से मिली ।
लॉक डाउन के दौरान जब पूरा देश अपने घरो में कैद था उस समय पुलिस के जवान अपने घर परिवार की चिंता किये बिना देश सेवा में लगे थे यही बात बात अलीशा के दिल को छु गयी और उसने पिछले कई वर्षो से चली आ रही परिवार की रित (“जिसमे बच्चे सालभर अपने अपने गुल्लक में पैसे जमा कर्ट एही और फिर ईद के मौके पर उसी पैसे से खिलोने खरीदते है”) को तोड़ दिया और इस बार ईद के मौके पर अपने साल भर जमा किये गए पैसो को पुलिस की सेवा के लिए डे दिया ।
अलीशा के पिता मासूम अली ने बताया की अलीशा महज़ 10 वर्ष की है और अजमेर के ख्वाजा मॉडल स्कुल की चौथी कक्षा में पड़ती है । अलीशा पढाई में बहुत होशियार है तथा पढाई के साथ साथ अलीशा को स्केटिंग व जिम्नास्टिक का बहुत शौक है ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment