अजमेर नगरीय निकाय चुनाव 2021 : अंतिम दिन आए 1550 आवेदन




   अजमेर जिले के नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनाव 2021 के लिए लोक अधिसूचना जारी होने से अंतिम दिन शुक्रवार को जिले में 1550 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव की लोक अधिसूचना के जारी होने से अंतिम दिन शुक्रवार 15 जनवरी को 1255 अभ्यर्थियों ने 1550 नामांकन दाखिल किए। नगर निगम अजमेर में 541 अभ्यर्थियों ने 649, बिजयनगर नगर पालिका में 196 अभ्यर्थियों ने 258, किशनगढ़ नगर परिषद में 313 अभ्यर्थियों ने 416, केकडी नगर पालिका में 112 अभ्यर्थियों ने 126 तथा सरवाड़ नगर पालिका में 93 अभ्यर्थियों ने 101 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

     उन्होंने बताया कि जिले में लोक अधिसूचना जारी होने से अब तक कुल 1535 अभ्यर्थियों ने 1885 नामांकन दाखिल किए है। नगर निगम अजमेर में 588 अभ्यर्थियों ने 704, बिजयनगर नगर पालिका में 220 अभ्यर्थियों ने 290, किशनगढ़ नगर परिषद में 429 अभ्यर्थियों ने 567, केकडी नगर पालिका में 185 अभ्यर्थियों ने 202 तथा सरवाड़ नगर पालिका में 113 अभ्यर्थियों ने 122 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------



Comments