राजस्थान : मुख्य सचिव ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों की करी समीक्षा

जयपुर, राजस्थान

वैक्सीनेशन के प्रबंधन एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध मेें दिए निर्देश

   मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टरों को कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा सभी लाभार्थियों का डाटा कोविड सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने तथा समय पर पूरे टीकाकरण अभियान को चुनाव प्रबंधन की तरह सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए है। 


आर्य शुक्रवार को यहां शासन सचिवालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रबंधन एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलक्टरों से जिलों में की जा रही आवश्यक तैयारियों की वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 


उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की अफवाहें न फैले इसके लिए पुलिस अधीक्षकों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त जिला कलक्टरों को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि आम आदमी को इसकी जानकारी मिल सके। 


मुख्य सचिव ने समस्त जिला कलक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, नगर परिषद के कमिश्नरों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सहित समस्त नगर पालिकाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है ताकि इस सम्पूर्ण कार्य में कोरोना प्रबंधन की तरह वैक्सीनेशन के कार्य में भी राजस्थान का नाम देश में अग्रणी रहे। 


बैठक में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से सम्पूर्ण विश्व प्रभावित है एवं संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार भारत सरकार के सहयोग से जल्दी ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 वैक्सीन हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। राज्य में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में हैल्थ केयर वर्कर्स को तथा द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए वैक्सीनेशन सॉइट का जिला कलक्टर शत-प्रतिशत सत्यापन करवाएगें तथा वैक्सीनेशन दलों का गठन कर उनका प्रोपर प्रशिक्षण करवाएगें तथा फ्रंट लाईन वर्कर्स के डेटा को तुरंत अपलोड करने का कार्य किया जायेगा। 


इस अवसर पर गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक नरेश ठकराल, मेडिकल कॉपरेशन के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन, मुख्य कार्य हैल्थ एसोसिएशन एजेन्सी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कानाराम सहित चिकित्सा, शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित वी.सी. के माध्यम से जुडे़ हुए थे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------



Comments