निरन्तर गिरावट के साथ भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1.71 लाख हुई
लगभग 30 लाख लाभार्थियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया
भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट हो रही है। यह आज घटकर 1.71 लाख (1,71,686) रह गई है।
फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या भारत के अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में केवल 1.60 प्रतिशत है।
प्रति मिलियन जनसंख्या पर भारत का केसलोड वैश्विक स्तर पर सबसे कम केसलोड वाले देशों में शामिल है, जो 7,768 है। जर्मनी, रूस, इटली, ब्राजील, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में यह गिनती बहुत अधिक है।
17 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन मामले राष्ट्रीय औसत (7,768) से कम हैं।
भारत में आज तक कुल मिलाकर 19.5 करोड़ से अधिक (19,50,81,079) जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 7,42,306 जांच की गई है।
राष्ट्रीय स्तर पर कुल संक्रमण दर घटकर 5.50 प्रतिशत हो गई है।
देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 29 जनवरी, 2021 को सुबह 8 बजे तक कुल लगभग 30 लाख (29,28,053) लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
पिछले 24 घंटों में, 10,205 सत्रों में 5,72,060 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया।
अबतक 52,878 सत्र आयोजित किए गए हैं।
प्रत्येक दिन टीकाकरण वाले लाभार्थियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
कुल टीकाकरण लाभार्थियों का 72.46 प्रतिशत हिस्सा 10 राज्यों से है। टीकाकरण लाभार्थियों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश में है, जबकि इसके बाद कर्नाटक और राजस्थान का स्थान है।
भारत में आज तक कुल मिलाकर 1.03 करोड़ (1,03,94,352) कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए, जो संक्रमण से ठीक होने की 96.96 प्रतिशत दर का सूचक है।
पिछले 24 घंटों में 18,855 नए दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 20,746 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हो गए।
अंतिम रिपोर्ट आने तक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 6,451 नए मामले पाए गए, 6,479 मरीज स्वस्थ हुए और 35 मरीजों की मृत्यु हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिला स्तर और राज्य स्तर पर पहल होने, मरीजों के स्वस्थ होने तथा मरीजों की मृत्यु होने के कारण आंकड़ों में उछाल उछाल हुआ है।
7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्वस्थ होने वाले नए लोगों के 85.36 प्रतिशत मामले पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में एक दिन में अधिकतम 6,479 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद, पिछले 24 घंटों में केरल और महाराष्ट्र में क्रमशः 5,594 तथा 3,181 लोग स्वस्थ हुए।
5 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 85.73 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में अधिकतम 6451 दैनिक नए मामले सामने आए हैं। उपर्युक्त विवरण के अनुसार, जिला स्तर और राज्य स्तर पर पहल होने, मरीजों के स्वस्थ होने तथा मरीजों की मृत्यु होने के कारण आंकड़ों में उछाल उछाल हुआ है।
इसके बाद केरल एवं महाराष्ट्र का स्थान है, जहां क्रमशः 5,771 और 2,889 नए मामले पाए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 163 मरीजों की मृत्यु हुई है।
8 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से 85.89 प्रतिशत मौतों के नए मामले पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में अधिकतम 50 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ और केरल का स्थान है, जहां क्रमशः 35 तथा 19 मौतों के मामले सामने आए।
19 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर मौतों के मामले राष्ट्रीय औसत (112) से कम पाए गए हैं।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment