अजमेर : 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बोर्ड सभागार में हुआ आयोजित


संभागीय आयुक्त डॉ. प्रधान ने दिया निर्भय होकर मतदान करने का संदेश

     राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर बोर्ड सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया।

     राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 25 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में हुआ। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र को मतबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता को अपने अधिकार तथा जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है। चुनाव आयोग ऎसे वातावरण का निर्माण करने में सफल रहा है जिसमें कि मतदाता लालच रहित एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।


     उन्होंने कहा कि मतदाता को अपने मत का उचित प्रयोग करना चाहिए। इससे निर्वाचन स्वतंत्र, निषपक्ष एवं समावेशी हो पाएगा। इसके साथ-साथ कोरोना महामारी के कारण सुरक्षित चुनाव भी आवश्यक हो गए है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं एवं नियुक्त कार्मिकों को भी सोशियल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ-साथ कोविड-19 गाइडलाईन की पालना भी की जानी चाहिए। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिला अजमेर में 45 हजार 406, भीलवाड़ा में 34 हजार 131, नागौर में 50 हजार 746 तथा टोंक में 23 हजार 390 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए है।

     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि इस वर्ष 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक थीम पर आयोजित किया जा रहा है। वर्षभर इसी को ध्यान में रखकर, गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा ई-इपिक का शुभारम्भ किया गया है। यह मतदाताओं के लिए नवीन अनुभव होगा। इसी प्रकार हैलो वोटर नाम से वैब रेडियो भी मतदाताओं को मनोरंजक तरीके से सूचनाएं प्रदान कर जागरूक करता रहेगा। भारत के लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है।

     उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने कहा कि ई-इपिक मतदाताओं को विशेष सुविधा प्रदान करेगा। यह मतदाता परिचय पत्र की सॉफ्ट कॉपी है। पूर्व में जारी हार्ड कॉपी पहले की तरह ही मान्य रहेगी। ई-इपिक जारी करने के प्रथम चरण में आगामी 31 जनवरी तक गत दो माह में जुड़े नए नामों को जारी किए जाएगें। इसके पश्चात समस्त मतदाओं को ई-इपिक जारी होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिले में कुल 1966 मतदान केन्द्र तथा 18 लाख 99 हजार 868 मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 66 हजार 168 पुरूष, 9 लाख 33 हजार 688 महिला तथा 12 अन्य मतदाता हैं। इसके अनुसार जिले का लिंगानुपात 966 है। किशनगढ़ के 269 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 71 हजार 394 मतदाताओं में से एक लाख 39 हजार 439 पुरूष, एक लाख 31 हजार 955 महिला मतदाता है। यहां लिंगानुपात 946 है। पुष्कर के 242 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 38 हजार 991 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 87 पुरूष, एक लाख 16 हजार 903 महिला एवं एक अन्य मतदाता है। यहां लिंगानुपात 958 है। अजमेर उत्तर के 200 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 5 हजार 617 मतदाताओं में से एक लाख 3 हजार 567 पुरूष, एक लाख 2 हजार 43 महिला एवं 7 अन्य मतदाता है। यहां लिंगानुपात 985 है। अजमेर दक्षिण के 181 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 4 हजार 531 मतदाताओं में से एक लाख 2 हजार 748 पुरूष, एक लाख एक हजार 783 महिला मतदाता है। यहां लिंगानुपात 991 है। नसीराबाद के 233 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 23 हजार 199 मतदाताओं में से एक लाख 13 हजार 749 पुरूष, एक लाख 9 हजार 449 महिला एवं एक अन्य मतदाता है। यहां लिंगानुपात 962 है। ब्यावर के 284 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 46 हजार 29 मतदाताओं में से एक लाख 24 हजार 641 पुरूष, एक लाख 21 हजार 387 महिला एवं एक अन्य मतदाता है। यहां लिंगानुपात 974 है। मसूदा के 285 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 61 हजार 91 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 578 पुरूष, एक लाख 27 हजार 513 महिला मतदाता है। यहां लिंगानुपात 955 है। केकड़ी के 272 मतदान केन्द्रों में कुल 2 लाख 49 हजार 16 मतदाताओं में से एक लाख 26 हजार 359 पुरूष, एक लाख 22 हजार 655 महिला एवं 2 अन्य मतदाता है। यहां लिंगानुपात 971 है।

इस तरह कर सकते है ई-इपिक डाउनलोड

     मतदाता ई-इपिक को वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप्प, वोटरपोर्टल तथा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का मोबाईल नम्बर पंजीकृत नहीं है उन्हें पहले भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर ई-केवाईसी ऑप्शन में फेसियल रिकोगनाईजेशन केवाईसी की प्रक्रिया द्वारा खुद का ई-केवाईसी करवाना होगा। यदि किसी मतदाता का किसी कारण से ई-केवाईसी नहीं हो पाता है तो वे मतदाता अपने फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में उपस्थित होकर अपना मोबाईल नम्बर मतदाता सूची के डेटाबेस में अपडेट करवा सकते है।

     समारोह में डॉ राजेश कटारा द्वारा संपादित ईएलसी वार्षिक पंचांग एवं मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। इसके समन्वयक रामविलास जांगिड़ थे। इसी प्रकार निबंध, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष के उत्कर्ष प्रथम तथा बीए द्वितीय वर्ष के मनीष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की बसंती ने प्रथम, एमए अर्थशास्त्र की पीयुषी सोनी ने द्वितीय तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष की कंवलजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाल की रिंकु गुर्जर तृतीय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर की काजल कुमारी महावर द्वितीय तथा सत्तार प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय नया गांव हरमाड़ा के विकास ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ली की राधिका माली ने द्वितीय तथा बड़बाव की सानिया बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।

     इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्यामलाल सांगावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा सहित अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित थे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments