पंचायतीराज आम चुनाव 2020 : तीसरे चरण का मतदान निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न
अजमेर, राजस्थान
कोरोना गाईडलाईन की हुई सख्ती से पालना
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण के तहत आज जिले की 2 पंचायत समिति क्षेत्रों जवाजा व मसूदा में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुराहित ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति जवाजा के 19 वार्डों की 46 ग्राम पंचायतों में 206 मतदान केन्द्रों, पंचायत समिति मसूदा के 19 वार्डों की 40 ग्राम पंचायतों के लिए 210 मतदान केन्द्र व एक सहायक मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज तीसरे चरण के लिए 38 वार्डों की 86 ग्राम पंचायतों के 417 मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। मतदान के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाएं विशेष परिधान पहनकर समूह के रूप में मतदान पहुंची और अपना मतदान किया। कई बूथों पर लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
तीसरे चरण का मतदान प्रतिशत
पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार जवाजा पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 11.18 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 25.24 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 42.58 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 50.56 प्रतिशत तथा अंत में 52.02 प्रतिशत, मसूदा पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 4.97 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 19.96 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 38.71 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 40.63 प्रतिशत तथा अंत में 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस प्रकार जिले में तीसरे चरण के अंतर्गत प्रातः 10 बजे तक 8.09 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 22.61 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 40.66 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 45.62 प्रतिशत तथा अंत में 53.95 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
झुकी कमर के बावजूद निभाया मतदान का फर्ज
खरवा के मंगला राम जो 86 वर्ष के हैं। उम्र के बोझ से उनकी कमर झुक गई है। लाठी के सहारे उन्होंने मतदान केंद्र में प्रवेश किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को मजबूत किया। स्थानीय नागरिकों एवं महिलाओं ने उन्हें पहले मतदान करने के लिए कहां। सब ने अपनी पंक्ति को रोक कर मंगलाराम को मतदान करने के लिए आगे किया। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी बिना सहारे मतदान किया। यह उनकी भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था का परिचायक है।
1928 में जन्मी फूली देवी ने किया मतदान
देवाता की फूली देवी का जन्म 1928 में हुआ था। उन्होंने जीवन के 92 बसंत देखे हैं। इस उम्र में भी फूली देवी का मतदान करने का जज्बा और जोश कम नहीं हुआ है। मतदान केंद्र पर पहुंचते ही स्काउट ने उनका हाथ थाम लिया। परिजनों तथा स्काउटस ने उन्हें बूथ पर उपलब्ध व्हीलचेयर पर बैठा कर मतदान करवाया। उम्र के इस पड़ाव पर भी मतदान के लिए घर से निकलने की इच्छाशक्ति से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
85 वर्ष मैं भी है मतदान का जोश
बड़ाखेड़ा की सुशीला ने 85 साल की उम्र में भी मतदान किया। उन्होंने परिजनों का सहयोग लिया। घर से मतदान बूथ तक अपने घर के वाहन से आई। इसके पश्चात मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्हीलचेयर पर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इन्हें अवस्था के अनुरूप चलने फिरने में परेशानी होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment