पंचायतीराज आम चुनाव 2020 : चतुर्थ चरण का मतदान निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न

अजमेर, राजस्थान 


कोरोना गाईडलाईन की हुई सख्ती से पालना



      पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के चतुर्थ चरण के तहत आज जिले की 2 पंचायत समिति क्षेत्रों अरांई व किशनगढ़ में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।


     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को पंचायत समिति अरांई के 17 वार्डों की 22 ग्राम पंचायतों में 112 मतदान केन्द्रों तथा पंचायत समिति किशनगढ के 19 वार्डों की 33 ग्राम पंचायतों के लिए 184 मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।


     जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज चतुर्थ चरण के लिए 36 वार्डों की 55 ग्राम पंचायतों के 296 मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। मतदान के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाएं विशेष परिधान पहनकर समूह के रूप में मतदान पहुंची और अपना मतदान किया। कई बूथों पर लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।


चतुर्थ चरण का मतदान प्रतिशत


     पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत चतुर्थ चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार अरांई पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 15.20 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 31.65 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 52.20 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 63.68 प्रतिशत व अंत में 63.99 प्रतिशत तथा किशनगढ पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 12.59 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 25.40 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 47.18 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 58.14 प्रतिशत व अंत में 60.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रातः 10 बजे तक 13.48 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 27.52 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 48.89 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 60.03 प्रतिशत व अंत में 61.40 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments