मध्यप्रदेश में बाहर से आकर फसल बेचने पर होगी जेल


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि अगर बाहर के राज्यों से कोई फसल बेचने मध्य प्रदेश में आएगा, तो उसकी गाड़ी जब्त कर उसे जेल भिजवा दिया जाएगाl


दरअसल सीहोर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी, लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने का प्रयास भी किया, तो उसका ट्रक राजसात (जब्त) करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगाl"


Comments