कोविड 19 : सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट जारी


136 दिनों के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 4.10 लाख से नीचे गई
पिछले 8 दिनों से प्रतिदिन स्‍वस्‍थ होने वाले रोगियों की संख्‍या नये मरीज़ों की दैनिक संख्‍या से अधिक हो रही है




भारत के कुल सक्रिय कोविड मामलों का आंकड़ा आज 4.10 लाख (4,09,689) से नीचे चला गया है। यह 136 दिनों के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है। 22 जुलाई 2020 को कुल सक्रिय मरीज़ों की संख्या 4,11,133 थी।


यह नए रोगियों को शीघ्र उपचार मिलने और उनके स्वस्थ होने से ही संभव हुआ है, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख जारी है। भारत का वर्तमान सक्रिय केसलोड देश के कुल कोविड मामलों का केवल 4.26 प्रतिशत है। नये मरीज़ों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिलने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 6,393 की गिरावट आई है।


देश में पिछले आठ दिनों से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही है। पिछले 24 घंटों में 36,652 नये रोगियों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटों में 42,533 मरीज़ उपचार के बाद ठीक हुए और उन्हें छुट्टी दे दी गई।


देश में कोरोना से उबरने वालों की दर में भी वृद्धि लगातार जारी है। आज यह 94.28 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।


कुल ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 9,058,822 है। स्वस्थ हुए लोगों और कोविड के सक्रिय मामलों के बीच का अंतर करीब 86.50 लाख है और वर्तमान में यह 8,649,133 पर है।


नए स्वस्थ हुए मामलों में से 78.06 प्रतिशत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से ही हैं।


महाराष्ट्र में बीते एक दिन में सर्वाधिक 6,776 रोगी कोविड से ठीक हुए हैं। केरल में 5,496 लोग इस बीमारी से उबरे हैं और उसके बाद दिल्ली में 4,862 मरीज़ कोरोना से स्वस्थ हुए।


कोरोना वायरस से नए संक्रमित मामलों का 76.90 प्रतिशत 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से है।


केरल में सबसे अधिक 5,718 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 5,229 नए रोगी सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में 4,067 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि की गई है।


पिछले 24 घंटों में 512 लोगों की कोविड से मृत्यु हो चुकी है।


इनमें से 78.32 प्रतिशत मौतें दस राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 127 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में 73 और पश्चिम बंगाल में 52 लोगों को कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments