केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सूरीनाम के बीच स्वास्थ्य एवं औषधि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को दी मंज़ूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत सरकार और सूरीनाम सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई।
इस द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन से भारत और सूरीनाम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में संयुक्त पहल और प्रौद्योगिकी विकास के जरिए सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे भारत और सूरीनाम के बीच द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ होंगे। इससे जन स्वास्थ्य प्रणाली में विशेषज्ञता की भागीदारी को बढ़ाकर और विभिन्न प्रासंगिक क्षेत्रों में परस्पर अनुसंधान गतिविधियों का विकास कर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।
मुख्य विशेषताएं :
दोनों सरकारों के बीच जिन मुख्य विषयों में सहयोग किया जाएगा वे इस प्रकार हैं-
- चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण।
- मानव संसाधन और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के विकास में सहायता।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधन को अंशकालिक प्रशिक्षण प्रदान करना।
- फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सकीय उपकरणऔर प्रसाधन सामग्री संबंधी विनियमन और इस संबंध में सूचना का आदान-प्रदान।
- फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र में व्यवसाय विकास के अवसरों को बढ़ाना।
- जैविक और अनिवार्य औषधियों की खरीद और औषधि आपूर्ति स्रोतों संबंधी सहायता।
- चिकित्सा उपकरणों और फार्मास्युटिकल्स उत्पादों की खरीद।
- तंबाकू नियंत्रण।
- मानसिक स्वास्थ्य का विकास।
10. अवसाद की जल्द पहचान और प्रबंधन।
11. डिजिटल स्वास्थ्य एवं टेली-मेडिसिन।
12. अन्य कोई भी सहयोग का क्षेत्र, जिसे दोनों पक्ष तय करें।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment