भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव ने की विभागीय फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा
भीलवाड़ा, राजस्थान
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के
उपलक्ष में भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा रविवार को जिले के दौरे पर
थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लेगशिप योजनाओं व स्कीमों की बैठक
ली। बैठक में भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक
श्रीमती प्रीति चन्द्रा, एडीएम(प्रशासन) राकेश कुमार, एडीएम (सिटी) रिछपाल सिंह बुरड़क, सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित रहें।
भीलवाड़ा प्रभारी सचिव ने अस्पतालों
में कोविड मरीज के परिजनों की सुविधा के लिए अस्पतालों में होने वाली जांच आदि के
लिए रेट लिस्ट लगवाने को कहा तथा निर्धारित रेट से अधिक वसूली करने वाले अस्पतालों
पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने किसानों के लिए बनायी गई
कृषि प्रसंस्करण पॉलिसी की अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट ली। कृषि क्षेत्र के लिए खेत
का पानी खेत में रहे इसके लिए खेत तलाई बनाने का अभियान को, नरेगा के साथ जोड़कर
किसानों को लाभान्वित करने की योजना पर अमल लाने को कहा।
प्रभारी सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन की गोबर धन योजना के तहत ब्लॉक
का चयन कर उसे मॉडल बनाने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान सोलर पनघट के लिए सोलर
पैनल को बढ़ावा देने की बात कही। श्रम विभाग व जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी को
श्रमिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी के बारे में जो जागरूक नहीं है उनमें जागरूकता लाने
के प्रयास हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी सचिव ने किये आश्रितो को चेक
वितरित
प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने
समीक्षा बैठक के उपरांत राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 7 कृषक आश्रितों को
दो-दो लाख रूपये के चेक वितरित किये।
Comments
Post a Comment