अजमेर : हगामी लाल बने उप जिला प्रमुख
अजमेर, राजस्थान
अजमेर जिला परिषद में उप जिला प्रमुख पद के लिए आज हुए निर्वाचन में निर्दलीय हगामी लाल विजयी रहे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि उप जिला प्रमुख के लिए हुए निर्वाचन में निर्दलीय हगामी लाल को 13, निर्दलीय श्री लाल को 8 तथा कांग्रेस प्रत्याशी पांची देवी को 2 मत मिले। विजयी हगामी लाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।
Comments
Post a Comment