राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने दी देशवासियों को नर्वर्ष की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को नववर्ष 2021 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, 'नव वर्ष के अवसर पर देश व विदेश में बसे सभी भरतीय को मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हर नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है।
कोविड-19 से उत्पन्न संकट का यह समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। यह उन सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का भी समय है जो विविधता में एकता के हमारे जीवन-दर्शन को मजबूत करते हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आइए, हम सब मिलकर प्रेम, करुणा और सहिष्णुता की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।
मेरी कामना है कि आप सभई स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ देश की प्रगति के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त के करने के लिए आगे बढ़ें।'
__________________________________________________________
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा-
“नववर्ष 2021 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
नये साल का हम सभी को इंतजार रहता है। यह हमारे भीतर नयी आशा औऱ प्रसन्नता का संचार करता है।
आइए वैश्विक महामारी के माध्यम से जीवन के कई सबक सिखाने वाले इस साल को अलविदा कहते हैं और आशा की भावना के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।
आइए नए साल में इस महामारी को हराने का संकल्प लेकर प्रवेश करें। हम धैर्य और आत्मविश्वास के साथ एकजुट होकर इसकी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। कोरोना का टीका जल्द ही आने की उम्मीद है... हमें 2021 का नई ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए।
पिछले साल की तुलना में 2021 अधिक खुशहाली लाये। जैसे कि वैदिक ऋषियों ने दो हजार साल पहले प्रार्थना की थी, वैसे ही हम आशा करते हैं कि -हम शुभ समाचार सुनें, सुखद चीजें देखें और आने वाले वर्ष में अपना जीवन सार्थक और शांतिपूर्वक व्यतीत करें।
“भद्रं कर्णेभिः शृणुयाम देवा भद्रं पश्येमाक्षभिर्यजत्राः।
स्थिरैरङ्गैस्तुष्टुवाँसस्तनूभिर्व्यशेम देवहितं यदायुः।”
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment