अजमेर : जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

अजमेर, राजस्थान



     अजमेर जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया तथा चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।

      जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा दो वर्षों में कराए गए विकास कार्यों को स्थान दिया गया है। इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागजवाहर लाल नेहरू चिकित्सालयकोरोना बचाव महाअभियानअजमेर स्मार्ट सिटी की योजनाएंसहकारिताकृषि व सिचांई विभागअजमेर विकास प्राधिकरणपंचायती राज विभागमनरेगाशिक्षापेयजलपशुपालनसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है।

     इस अवसर पर मसूदा विधायक राकेश पारीककिशनगढ विधायक सुरेश टांकअजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरीपूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं रामनारायण गुर्जर एवं प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

Comments